jee advanced result 2023 : जईई एडवस क रजलट जर यह चक कर कसक कतन बन रक
जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित हो गया है, इसे आप जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस स्टूडेंट की कितनी रैंक बनी है और किसने टॉप किया है। फिलहाल रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी द्वारा 18 जून सुबह 10 बजे जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अगर आपने भी ये एग्जाम दी है, तो आपका भी इंतजार खत्म हुआ, आप इस लिंक jeeadv.ac.in पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं। हम आपको रिजल्ट चेक करने का तरीका भी बताएंगे।
4 जून को आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित कराई गई जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए आप जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर जेईई एडवांस पर क्लिक करें, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपके सिस्टम की स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसका प्रिंट भी ले लें।
क्या है जेईई एडवांस एग्जाम
भारत के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जेईई एडवांस एग्जाम देनी पड़ती है, इसे एक प्रकार से आईआईटी में प्रवेश परीक्षा भी कह सकते हैं। इस एग्जाम के पहले हमें जेईई मेंस एग्जाम देनी पड़ती है, उसे क्लियर करने के बाद ही जेईई एडवांस दे सकते हैं। जिस स्टूडेंट्स को जितनी अच्छी रैंक मिलती है, उसे उतना ही अच्छा कॉलेज मिलता है।
जेईई मेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप देश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन देश के प्रसिद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको जेईई एडवांस क्लियर करना होता है, यह काफी कठिन परीक्षा भी होती है, जिसकी स्टूडेंट्स को काफी तैयारी करनी पड़ती है, ये एग्जाम मैथ्स और सांइस के स्टूडेंट्स देते हैं, जेईई एडवांस एग्जाम आईआईटी कौंसिल द्वारा कराई जाती है, जिसका जिम्मा हर साल अलग-अलग आईआईटी कॉलेज को मिलता है। ये एग्जाम दो चरणों में होती है, जिसमें मैथ्स, केमेस्ट्री और फिजिक्स से जुड़े विषय पूछे जाते हैं।
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा रविवार को जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, जिसे आप जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mfyw2jR
via
No comments