पटवारी परीक्षा का सिलेबस नहीं बता पाई टॉपर पूनम, बोलीं प्लीज ऐसे सवाल मत कीजिए
भोपाल। मैरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही पूनम किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। जब कुछ आसान सवालों के जवाब पूछे गए, तो उनके पास इन सवालों के जवाब नहीं थे। पूनम ग्वालियर की रहने वाली है और उन्होंने पटवारी परीक्षा 177.40 अंकों से पास की। वे प्रदेश की तीसरे नंबर की टॉपर रही हैं। आपको बता दें कि पीईबी की ओर से आयोजित यह परीक्षा अब तक हुए घटनाक्रम के बाद पूरी तरह से सवालों से घिर चुकी है। यहां तक कि इस परीक्षा की छठे नंबर की टॉपर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें वो मानती हैं कि हां उन्होंने 15 लाख रुपए दिए हैं। इसी परीक्षा में थर्ड टॉपर रहीं पूनम रजावत ने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इस वीडियो में पूनम मध्यप्रदेश से जुड़े आसान से सवालों के जवाब नहीं दे पाईं।
ऐसे की इंटरव्यू की शुरुआत
इंटरव्यू की शुरुआत में पूनम कहती नजर आ रही हैं कि 'जो लोग धांधली के आरोप लगा रहे हैं, उनसे मेरा कहना है कि पहले जांच कराइए, उसके बाद किसी पर उंगली उठाइए।' पूनम ने बताया कि 'इतने सबके बाद घर में टेंशन वाला माहौल है। मैंने इतनी मेहनत से तैयारी की। घर में हम तीन भाई बहन हैं, मैं ही मां को लेकर जाती रही इलाज कराने। तीन साल में इतनी मेहतन से तैयारी की, फिर भी इस तरह का इल्जाम लग रहा है।' फिर बोलीं पूनम ने कहा कि 'मेरे पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। मां को कैंसर है, एक छोटी बहन एक छोटा भाई है। हमारे पास इतना पैसा नहीं है।' उन्होंने बताया कि 'ऑनलाइन बैच लेकर विनर्स से तैयारी की। इसके अलावा एक डेढ़ साल स्थानीय आईएएस अकादमी से तैयारी की।' जब उनसे पूछा कि पटवारी एग्जाम में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इस सवाल के जवाब में भी वो सारे सब्जेक्ट दृढ़ता और कॉन्फिडेंस से नहीं बता पाईं। लेकिन फिर भी जैसे तैसे पूनम ने पहले कहा, टोटल आठ सब्जेक्ट होते हैं, हिंदी, इंग्लिश, मैनेजमेंट, जीएस, कंप्यूटर, मैथ्स, साइंस लेकिन फिर भी सभी सब्जेक्ट को लेकर वो स्पष्ट नहीं हो पाईं।
सिंपल जीएस के सवालों से भी घबराई पूनम जब पूनम से जीएस के सिंपल सवाल पूछे गए, तो पूनम ने जवाब देने से साफ मना कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि कौन सा नर्मदापुरम संभाग में है, ऑप्शन में कटनी, सिहौर, हरदा, रायसेन का नाम दिया गया, लेकिन इसका जवाब उन्हें पता ही नहीं था। मप्र में कितने संभाग हैं, कितने जिले हैं जैसे सवालों पर पूनम ने कहा कि अभी वो इस स्थिति में नहीं हैं, कि जवाब दें, क्या ये सवाल वो बाद में कर सकते हैं। और कहा 'प्लीज ऐसे सवाल मत कीजिए।'
बोलीं हमारे यहां सोशल मीडिया कम होता है यूज
पूनम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पूनम कहती हैं कि मैं नॉर्मल फैमिली से हूं, हमारे यहां सोशल मीडिया वगैरह कम यूज करते हैं। यही नहीं पूनम ने जिस कॉम्पिटिटिव एग्जाम में अपनी वेटिंग आने की बात कही, असल में उस परीक्षा में वेटिंग मिलता ही नहीं। पूनम ने बताया कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सनराइज पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद बीकॉम एमकॉम बीआरजी गर्ल्स कॉलेज से किया गया है। बेसिक सवालों के जवाब नहीं दे पाईं 15 लाख देकर नियुक्ति पाने के आरोप में पूनम ने कहा कि जिन पर पैसे देने का आरोप है। उनका बेसिक बैकग्राउंड चेक कराइए। अगर आपको लग रहा है कि फर्जीवाड़ा हुआ है तो, कार्रवाई कीजिए। मैं चाहती हूं कि जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। मेरे हिसाब से पहले जांच होनी चाहिए। जांच के आधार पर परीक्षा रद्द होनी या नहीं होनी चाहिए। जिन बच्चों ने मेहनत से इसे पास किया है, उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जिन्होंने किया है, उनकी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए खुश खबरी, जिन्होंने अब तक नहीं भरा फॉर्म जल्दी करें आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fOPmHeZ
via
No comments