स्वागत में शहर के सारे ढोल-ताशे बुक,10 क्विंटल मिठाई से कराएंगे मुंह मीठा - Web India Live

Breaking News

स्वागत में शहर के सारे ढोल-ताशे बुक,10 क्विंटल मिठाई से कराएंगे मुंह मीठा

भोपाल.विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब एक दिन शेष हैं। भोपाल के छह भावी विधायकों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के सभी ढोल-ताशे वालों की बुकिंग हो चुकी है। लड्डू भी तेजी से बन रहे हैं। करीब १० क्विंटल का आर्डर दुकानदारों को मिल चुका है। 3 दिसंबर को कुछ जगह नेताजी को केले और सेब जैसे फलों से तौलने की भी योजना है। इसलिए फलों की डिमांड बढ़ गयी है। फूलों का आर्डर तो दिया ही जा चुका है।
काजू-कतली की भी डिमांड
राजधानी में चुनाव नतीजों के बाद जनता का मुंह मीठा कराने के लिए कारोबारियों को मिठाईयों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा बेसन के लड्डू की डिमांड है। वनस्पति वाले लड्डुओं की कीमत 240 रुपए तो देसी घी के लड्डुओं की कीमत 500 रुपए किलो तक है। कुछ दुकानदार काजू कतली, गुलाब जामुन, कलाकंद, मथुरा पेड़ा, मिल्क केक भी बना रहे हैं।
क्या कहते हैं मिठाई कारोबारी
मिठाई विक्रेता मोहन शर्मा घंटेवाला ने बताया कि इस समय चुनावी नतीजों की मिठाइयों की डिमांड पूरी करने में जुटे हैं। जबकि मिठाई विक्रेता मनोहर डेयरी के मुरली हरवानी ने बताया कि चुनाव परिणाम आने के बाद 80 फीसदी लड्डुओं की ही खपत होती है। कुंदन नमकीन के प्रेमनारायण यादव का भी कहना है कि मांग को देखते हुए तैयारी पूरी हैं। मिठाई विक्रेता राकेश जैन अनुपम के यहां भी रात-दिन काम चल रहा है।
बैंड-बाजा और स्टेज की तैयारी
बैंड-बाजा और स्टेज सजाने की भी एडवांस बुकिंग हुई है। टेंट कारोबारी रिंकू भटेजा ने बताया कि नेताओं का जोरदार स्वागत की तैयारी है। कई जगह स्टेज सजाए जाएंगे। बैंड बजाए जाएंगे। अलग-अलग कुर्सियों की भी मांग है। बैंड कारोबारी काजल बैंड के जफर खान ने बताया कि 3 दिसंबर के भी आर्डर मिले हैं।
.....................

मिठाईयों के भाव (रु./ किलो)
बेसन लड्डू- 240 से 500 रुपए
काजू कतली-800 से 1200 रुपए
गुलाब जामुन- 300 से 400 रुपए
पेड़ा- 300 से 600 रुपए
कलाकंद- 400 से 600 रुपए
मिल्क केक- 400 से 700 रुपए
मथुरा पेड़ा- 300 से 600 रुपए
---------------------------------
मिठाई कारोबारियों से प्राप्त भाव (क्वालिटीनुसार)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dep3mNi
via

No comments