सामाजिक संस्था मुस्कान क्लब ने 100 परिवारो को बांटे कम्बल
-गरिबो की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है: नानक चंदनानी
संत हिरदाराम नगर। मुस्कान क्लब ने 100 परिवारो को कम्बल वितरित किए। जानकारी देते हुए मुस्कान क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया की आज कुंती बाबानी एव ललीत बाबानी के जन्मदिन के अवसर पर मुस्कान क्लब के सदस्य नंद बाबानी के सोजन्य से मुस्कान क्लब के तत्वावधान मे एक सौ निर्धन परिवारो को कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है की मुस्कान क्लब किसी न किसी रूप मे आए दिन गरिबो की सेवा करता रहता है और यही गरीबों की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है आज हम देखते है की कई माता पिता अपने बच्चो के जन्मदिन बड़े होटलों मे हजारो रुपये खर्च करके पाटी के रुप मे मनाते है पर यह हमारे लिए गर्व की बात है की मुस्कान क्लब के सदस्य अपने बच्चो के जन्मदिन बड़ी होटलों में न मनाकर गरिबो के बिच मे सेवा करके मानते है कुछ दिनो के बाद सर्दी शुरु होने वाली है और कई ऐसे निर्धन परिवार है जो सर्दी के मौसम मे गरम कपङे नही खरीद पाते इसी को लेकर हमारे क्लब के सदस्य ने आज अपने बच्चो के जन्मदिन गरीब परिवारों को कंबल वितरित कर मनाया ताकी इस सर्दी मे उनका बचाव हो सगे यहा पर मुस्कान क्लब के सदस्य रमेशलाल आसनानी ने कहा की जिस प्रकार मुस्कान क्लब का सेवा कार्य सदैव किसी न किसी चलता रहता हमारा मानना है की इसी प्रकार की सेवा हर सस्था आए दिन करती रहे तो कभी गरीब परिवारो को परेशानियों का सामना ही नही करना पङेगा यहा पर क्लब के सदस्य नंद बाबानी ने कहा की मेरे मन मे यह विचार आए की क्यो न मे अपने बच्चो के जन्मदिन ऐसे लोगो की बिच मे मनाए जो इसी प्रकार की खुशीयो से दूर है इसी कारण आज मेने अपने बच्चो के जन्मदिन गरिबो को कंबल वितरित कर मनाया इस अवसर पर मुख्य रुप से रमेशलाल आसनानी नंद बाबानी मनोहर विधानी मंगाराम मेघानी राजेश दामानी रमेश टेकवानी ( अपली) दिलीप ज्ञानचंदानी सहीत गरिब परिवारो के सदस्य मोजुत थे यहा पर कार्यक्रम का संचालन मुस्कान क्लब के महासचिव मनोहर विधानी ने किया तथा आभार राजेश दामानी ने व्यक्त किया।

No comments