हुज़ूर के दावेदार नरेश ज्ञानचंदानी ने बिना रुके 13 गांवों का किया भ्रमण, ग्रामीणों से रूबरू होकर समझा उनका दर्द
भोपाल। हुज़ूर के प्रबल दावेदार प्रदेश कांग्रेस नेता सुबह से बिना रुके अमझरा मंडल के 13 गांव के ग्रामीणों से रूबरू हुए। वे आदमपुर, कोलुआ खुर्द, पड़रिया काछी, बिलखिरिया, नारोंनहा, साँकल, डंगंरोली, जमुनिया काला, बंसिया, अमझरा, झिरियाखेड़ा, काना सैया पहुँचे।
जनता के बीच जा के उनकी समस्याएं सुनी.उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ और बिजली का बिल आधा होगा। नरेश ज्ञानचंदानी को अपने बिच पा कर ग्रामीण खुश हुए।
उन्हें दो खेल मैदान भी दिखाए जिनका निर्माण अधूरा और खस्ता हालत है । ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा नरेश ज्ञानचंदानी को बताई।उनके साथ पूर्व सरपंच लालसिंह अमझरा,पड़रिया काला के सरपंच सुरेश इन्दोरिया, मंडलम अध्यक्ष राहुल मालवीय, सेक्टर अध्यक्ष सुरेश चौकसे, सेक्टर उपाध्यक्ष बलराम सोरिया, सीताराम, मोहन मेहरा, रामनारायण गुर्जर, आकाश कुशवाह, लाल सिंह मीणा, विष्णु मीणा, बाबूसिंह मीणा, खुमानसिंह, अरविन्द गुर्जर, संतोष गुर्जर आदि मौजूद थे।


No comments