सिंधी मेला समिति द्वारा सांस्कृतिक गरबा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
भोपाल। हलालपुर स्थित सुंदर वन गार्डन में पं. भंवरलाल जी द्वारा विधि विधान के साथ मां जगत जननी की आराधना एवं ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति अध्यक्ष भगवानदास सबनानी जी ने बताया कि पिछले 11 वर्षो से यह आयोजन कराते आ रहे है। यह 12वां वर्ष है और इस बार भी समिति द्वारा कई आकर्षण के केन्द्र रहे है। परिजन कही से भी इस प्रागंण में आकर गरबा का लुप्त उठा सकते है चाहे वो फुड जोन या ग्राउंड हो। उनके लिए बडी बडी एल.ई.डी लगायी गयी है ओर साथ ही साउंड क्वालिटी भी जबरदस्त की गयी है साथ ही 15 दिन प्रशिक्षण लेने के बाद गरबा प्रतिभागी भी उत्साह में है ओर साथ ही किरण रागिनी म्यूजिक द्वारा गरबा के काफी अच्छे गीतो का गायन किया जा रहा है।
सुंदर वन ग्राउंड पर ऐसा प्रतीत हो रहा था पूरा समाज एक छतरी के नीचे इकटठा हुआ है गरबा प्रतिभागी में अलग अलग वेशभूषाओ में गरबा कर रहे थे। जैसे शिव पार्वती, मां दुर्गा, नौ देविया, राम सीता जी, राधा कृष्ण जी एवं अलग अलग परिधानो में अलग अलग संदेशो के साथ बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, पेड बचाओ एवं अन्य गरबा प्रतिभागी मां दुर्गा की आराधना करते नजर आए। आज लगभग सुंदर वन ग्राउंड मंे 2200 से उपर गरबा प्रतिभागी एक साथ गरबा करते नजर आए साथ ही फुड जोन में भी परिजन विभिन्न व्यंजनो का लुप्त उठाते हुए नजर आए एवं पार्किंग व्यवस्था भी समिति द्वारा दुरस्त देखी गयी।
हर तरफ सिंधी मेला समिति के सभी सदस्य अपने कार्य के प्रति नजर दिखाई दिए। इस मुख्य अवसर पर भगवानदास सबनानी जी के साथ भगवानदास सबनानी, घनश्याम पंजवानी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, राजकुमार वाधवानी, दिनेश मेघानी, हरीशमेघानी, हरीश नागदेव, ठाकुर पंजवानी, किशोर तनवानी, चन्द्र डुलानी, बंटी गोगिया, हरीश वतनानी, रवि भूरानी, किशोर साधवानी, वासु गुलानी एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे। यह जानकारी धर्मेन्द्र सबनानी मौजूद थे।



No comments