सुखी सेवनिया के ग्रामीणों से मिलने पहुँचे ज्ञानचंदानी, कहा-लोग अब सरकार को बदलना चाहते है - Web India Live

Breaking News

सुखी सेवनिया के ग्रामीणों से मिलने पहुँचे ज्ञानचंदानी, कहा-लोग अब सरकार को बदलना चाहते है


भोपाल।प्रदेश कांग्रेस नेता आज हुजूर के सुखी सेवनिया के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्याओं पर चर्चा की.सभी किसान शिवराज सरकार से दुखी दिखे और अब वे बदलाव चाहते है.उन्होंने कहा यहाँ पर कोई विकास नही हुआ है.दिग्विजय सिंह के समय ग्राम पंचायतों को पूरे अधिकार होते थे और खूब विकास के काम होते थे अब शिवराज सरकार ने पंचायतों के अधिकार छीन लिए है जिस से ग्राम के लोग अब सरकार को बदलना चाहते है.सभी ने संकल्प किया इस बार कांग्रेस को ज्यादा वोटों से जिताएंगे.ज्ञानचंदानी के अलावा वहां पर सुखी सेवनिया मंडलम के अध्यक्ष सूरज सिंह मीना,अमोनी गांव के सरपंच राजेश यादव,बालमपुर के सरपंच नारायण सिंह,पूर्व सरपंच लाल सिंह अमझरा,तूमड़ा मंडलम के अध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत,अर्जुन सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments