परिश्रम से प्रतिभा निखरती है, जो परिश्रम से घबराता है वह कभी सफल नही हो सकता है: सिद्धभाऊ
संत हिरदाराम नगर। परिश्रम से प्रतिभा निखरती है। जो परिश्रम से घबराता है वह कभी सफल नही हो सकता है। यह बात शहीद हेमु कालानी ऐजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष सिद्ध भाऊ ने प्राकृतिक चिकित्सा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे कही। इस अवसर पर शिव योगा स्टूडियो वियतनाम के मेनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. आशीष त्रिपाठी ने कहा कि विदेश मे पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन मेहनत भी बहुत करनी पडती है। उन्होने कहा कि निकले हुए पेट और बढ़ी हुई चर्बी के साथ आप किसी को वजन कम करने की सलाह नही दे सकते स्वयं को स्वस्थ सुडौल स्फूर्तिवान और प्रसन्न बनाना हर नेचुरोपैथी डाॅक्टर की प्राथमिकता है।
सिद्ध भाऊजी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है जो डाॅ. त्रिपाठी जी वियतनाम से हमारे बीच पधारे है। उन्होने विद्यार्थियों को मार्गदर्षित करते हुए कहा कि हमे अपने साथ ईमानदार रहना है दूसरो को ईमानदारी नही दिखानी है। उन्होने कहा कि यह सुनहरा अवसर है। हम सब इसका लाभ उठाये और अपने अंदर बेहतर योग्यता विकसित करे।
दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हेमांशु शर्मा और अतिथि परिचय डाॅ. गुलाब टेवानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया। इस कार्यक्रम मे संस्था के मेनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं बडी संख्या मे विद्यार्थी एवं षिक्षक उपस्थिति थे। उद्घाटन के पश्चात योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया जिसमे डाॅ. आशीष त्रिपाठी ने विद्यार्थियो को विभिन्न आधुनिक आसनो के बारे मे जानकारी दी व अभ्यास करवाया।
No comments