संस्कार विद्यालय के 300 बच्चे विवेकानन्द बनकर पहुंचे स्कूल - Web India Live

Breaking News

संस्कार विद्यालय के 300 बच्चे विवेकानन्द बनकर पहुंचे स्कूल


संत हिरदाराम नगर। दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में 12 जनवरी को मानवता का संदेश देने वाले युगपुरूष स्वामी विवेकानन्दजी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, आए हुए अतिथि पार्षद कृष्ण मोहन सोनी, वार्ड क्र. 5 की पार्षद एवं जोनल अध्यक्ष दीपा वासवानी, पार्षद भारती खटवानी, विष्णु गेहानी, संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव सदस्य, लेखा परीक्षक पुरूषोत्तम टिलवानी, नारायणदास लालवानी, गुलाब सेजवानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश ज्ञानचंदानी के द्वारा माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द एवं संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आये हुए अतिथियों का परिचय देते हुए एवं सभी बच्चों को विवेकानन्द जयंती की बधाई देते हुए कहा कि विवेकानन्द जयंती विद्यालय में विशेष उत्सव के रूप में मनाई जाती है। बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को अपने जीवन में उतार कर अपना जीवन सफल बनाओं तथा अपने माता पिता का नाम रोषन करो। संस्था के अध्यक्ष श्री वासवानी ने विवेकानन्द बने सभी विद्यार्थियों को नमन करते हुए कहा कि जैसी हमारी वेषभूषा होती है वैसे ही हमारे विचार होते हंै। हम कुछ अच्छा करने का संकल्प लेते है तो भगवान भी उस संकल्प को पूरा करने में हमारी मदद करते हंै। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री नरेष ज्ञानचंदानी कहा कि मुझे आज यहाँ आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मैं स्वामी विवेकानन्द जी के बीच में खड़ा हूँ एवं उनके प्रवचन सुन रहा हूँ। वार्ड क्र. 2 के पार्षद श्री कृष्ण मोहन सोनी ने युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी के स्वरूपों को नमन करते हुए स्वामी विवेकानन्द जी के बालक नरेन्द्र से लेकर विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए उन्होने उनकी कुषाग्र बुद्धि व अकाट्य सोच का वर्णन किया एवं कहा कि हमेषा अपने कर्मों पर विष्वास करों और आगे बढ़ते रहो। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव ने सभी को विवेकानन्द जयंती की बधाई दी एवं बच्चों से उनके विचारों को अपने जीवन में उतारनेें के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित षिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि स्वामी विवेकानन्द जी न होते तो देष की संस्कृति का क्या होता ? उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य बनाओं एवं गर्व से कहो कि हम हिन्दु है। पार्षद एवं जोनल अध्यक्ष दीपा वासवानी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को उतारकर समाज व देष की सेवा करें तथा आदर्ष मार्ग पर चले। 

पार्षद भारती खटवानी ने बच्चों से कहा कि जैसे स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत देष का नाम रोषन किया वैसे ही आप सभी उनके मार्ग पर चलकर भारत देष का नाम रोषन करें। इस अवसर पर श्री विष्णु बंसल, महेश खटवानी, लाल ग्वालानी विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या श्रीमती रेनू आसुदानी, प्रधानाचार्या सुश्री मृदुला गौतम एवं समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की षिक्षिका प्रिया थानवानी एवं दिक्षा मूलचन्दानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. मिश्रा ने आए हुए अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए सभी को विवेकानन्द जयंती की बधाई दी।

No comments