कार में क्रि‍केट मैच पर सट्टा लगा रहे थे युवक, पिपलानी पुलिस ने दबोचा, 64हजार नगदी जप्‍त - Web India Live

Breaking News

कार में क्रि‍केट मैच पर सट्टा लगा रहे थे युवक, पिपलानी पुलिस ने दबोचा, 64हजार नगदी जप्‍त

भोपाल। पिपलानी इलाके में शनिवार को एक कार में बैठकर कुछ युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पिपलानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को धर दबोचा। उनके पास से 64600/- रुपये नगद व मोबाइल आदि बरामद किया।

No comments