दिल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस ने कहा- मदद नहीं कर सकते - Web India Live

Breaking News

दिल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस ने कहा- मदद नहीं कर सकते


नागपुर। यहां के एक थाने में पुलिसकर्मियों को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एक युवक ने दिल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई और उसे ढूंढकर लाने को कहा। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते।
'लड़की दिल चुराकर ले गई'
एक सीनियर अफसर के मुताबिक- "युवक ने शिकायत में कहा है कि उसका दिल एक लड़की ने चुरा लिया है। पुलिसवालों को यह वापस दिलाना चाहिए।''
अफसर ने कहा- लोग अक्सर थाने में सामान गुम या चोरी होने की शिकायत दर्ज कराते हैं। लेकिन यह कुछ अजीब मामला है। मामले को सुलझाने के लिए हम वरिष्ठ अधिकारियों से मशविरा किया गया। उधर, सीनियर्स का कहना है कि इस तरह की शिकायत का आईपीसी की किसी धारा में जिक्र नहीं है।
पुलिसकर्मियों ने युवा से कहा कि उनके पास इस समस्या का समाधान नहीं है। लिहाजा वह अपनी शिकायत वापस ले ले। पिछले हफ्ते नागपुर के पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने बताया था कि विभाग ने 82 लाख रुपए का चोरी गया सामान संबंधित लोगों को लौटाया था।
मीडिया से बातचीत में उपाध्याय ने कहा- हम चोरी गया सामान लोगों को लौटा सकते हैं लेकिन कुछ शिकायतें ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम सुलझा नहीं सकते।

No comments