चुनाव 2019 से पहले एक्टिव हुयी कांग्रेस, 3 अफसरों के साथ एक-एक अधिकारी को किया अटैच - Web India Live

Breaking News

चुनाव 2019 से पहले एक्टिव हुयी कांग्रेस, 3 अफसरों के साथ एक-एक अधिकारी को किया अटैच


भोपाल. लोकसभा चुनाव ठीक पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी अफसरों की टीम को काम बांट दिया है। मंत्रालय में 11 अधिकारियों की टीम रखी गई है। सीएम के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, ओएसडी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और सचिव बी चंद्रशेखर को अहम जिम्मेदारियां दी गई है। बाकी टीम इन तीनों अफसरों की सुपर-मॉनीटरिंग में रहेगी। तीनों के साथ एक-एक अफसर को अटैच किया गया है।

कामों के बंटवारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोक वर्णवाल का कद बरकरार रहा है। पहले माना जा रहा था कि सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव पदस्थ किए जाएंगे और वर्णवाल के काम का बंटवारा होगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है।
अभी तक मुख्यमंत्री अफसरों से काम तो ले रहे थे, लेकिन उनके विभाग का बंटवारा नहीं किया था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब कमलनाथ की व्यस्तता बढऩी है, इसलिए प्रशासनिक कामकाज में बेहतर समन्वय के लिए कामों का बंटवारा किया गया है।

इधर, सीएम निवास के लिए उपसचिव हृदयेश श्रीवास्वत को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सीएम कार्यालय से मिलने वाले पत्र-डाकपेड, विभिन्न व्यक्तियों से मिले पत्र-निर्देश, बैठकें, निवास पर तृतीय-चतुर्थ कर्मचारी स्थापना, सीएम निवास पर सीएम की जनता से मुलाकात व अन्य कार्य सौंपे गए हैं। सत्कार अधिकारी अंबिका प्रसाद पाल रहेंगे।
उनके जिम्मे सत्कार के अलावा वरिष्ठों के सौंपे अन्य कार्य रहेंगे। तीन प्रमुख अफसरों के साथ एक-एक अधिकारी को किया अटैच
अशोक वर्णवाल, पीएस, सीएम
विधानसभा, सीएम कार्यालय, अशासकीय नामांकन, कैनिबेट संबंधित व अन्य वे काम जो किसी को आवंटित न हों। सीएम के सौंपे काम और अन्य समन्वय।
प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, ओएसडी, सीएम
गृह-पुलिस, जेल, खेल एवं युवा कल्याण, पुलिस-सेना कल्याण, सीएम घोषणा पत्र परिपालन, सुरक्षा, लंबित प्रकरण और वरिष्ठों के अन्य सौंपे काम।
बी चंद्रशेखर, सचिव, सीएम
इन्हें 16 विभागों का जिम्मा दिया है। इसमें श्रम, कुटीर-ग्रामोद्योग, पीएचई, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, लोक निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनसंपर्क, पर्यटन व विमानन सहित अन्य विभाग शामिल हैं। विभागों के ए व ए-प्लस पत्र, सांसद-मंत्री-विधायक पत्र, सोशल मीडिया-सिटीजन कार्नर और छिंदवाड़ा जिले संबंधित सरकारी काम दिए हैं।
- इलैया राजा टी, उपसचिव, सीएम: स्वास्थ्य, स्कूल-उच्च-तकनीकी शिक्षा, महिला बाल विकास, संस्कृति सहित 11 विभाग दिए। सीएम से मुलाकात व कार्यक्रम समन्वय और भ्रमण की जिम्मेदारी भी दी गई है।
- प्रवीण कक्कड़, ओएसडी, सीएम: सीएम स्वेच्छानुदान, सहायता कोष का जिम्मा है। साथ ही सीएम के सौंपे काम।
- उमाशंकर भार्गव, उपसचिव, सीएम: इन्हें अशोक वर्णवाल के साथ अटैच किया है। उनसे संबंधित विभाग देखेंगे। सीएम कार्यालयीन स्थापना, विशिष्ट डाक, जनता के पत्र, विभागों की नस्तियां, सीएम ई-मेल स्क्रूटनी आदि काम दिए हैं।
- अरविंद दुबे, उपसचिव, सीएम: इन्हें बी.चंद्रशेखर के साथ अटैच किया है। उनसे संबंधित विभाग देखेंगे। वचन-पत्र क्रियान्वयन, सीएम घोषणा, सांसद-मंत्री-विधायक पत्र, कैबिनेट टीप सहित अन्य काम भी दिए हैं।
- वरदमूर्ति मिश्रा, उपसचिव, सीएम: छिंदवाड़ा जिले से संबंधित प्रशासकीय कार्य।
- विजय राज, अवर सचिव, सीएम: सीएम भ्रमण, निगम-मंडल-प्राधिकरण-बोर्ड के अशासकीय सदस्यों के नामांकन संबंधित। सूचना का अधिकार व सिटीजन चार्टर, सीएम कार्यालय में जनता के ईमेल व आवेदन।
केवलराम धुर्वे, अवर सचिव, सीएम: इन्हें प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के साथ अटैच किया है। उनसे संबंधित काम देखेंगे। साथ ही सीएम घोषणा, विधानसभा, और सीएम भ्रमण कार्यक्रम की पूर्व तैयारी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tJ7BbE
via

No comments