Today: आज देश के जाने माने कलाकारों का होगा संगम, ठुमरी क्वीन को देंगे ट्रिब्यूट - Web India Live

Breaking News

Today: आज देश के जाने माने कलाकारों का होगा संगम, ठुमरी क्वीन को देंगे ट्रिब्यूट



भोपाल। मध्यप्रदेश के संगीत प्रेमियों के लिए तीन मार्च का दिन काफी बड़ा होने वाला है। इस दिन क्लासिकल, सूफी और बालीवुड संगीत का अनोखा संगम देखने और सुनने को मिलेगा। इस दिन देश के जाने माने कलाकार द लीजेंड्स कार्यक्रम में दुनिया की जानी-मानी ठुमरी क्वीन गिरिजा देवी को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देंगे।

3 मार्च को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली, प्रसिद्ध सेमी क्लासिकल सिंगर राशिद खान और गिरिजा देवी की शिष्या और बनारस घराने की क्लासिकल सिंगर सुनंदा शर्मा परफॉर्म करेंगी। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू होगा, प्रवेश नि:शुल्क और पहले आएं पहले पाएं के आधार पर है। 'पत्रिका' इस कार्यक्रम का को-प्रेजेंटर है।


साईंबाबा स्टूडियो के आर्टिस्ट 440 और सारेगामा म्यूजिक एकेडमी की ओर से बीएसएनएल प्रेजेंट 'द लीजेंड्स' के तहत ठुमरी क्वीन के नाम से मशहूर पद्म विभूषण से सम्मानित बनारस घराने की शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दी जाएगी।

तारीख- 3 मार्च
समय : शाम 6.30 बजे
स्थान- रवीन्द्र भवन
प्रवेश - नि:शुल्क (पहले आएं पहले पाएं)
कलाकार- जावेद अली, राशिद खान और सुनंदा शर्मा


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SFOvx0
via

No comments