देश में 'अभिनंदन': नेताओं ने कहा- स्वागत ऐसे शेर का जिसने दुश्मन देश में आंख से आंख मिलाकर बात की
भोपाल. भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात 9.21 बजे देश वापस लौट आए। उनके वतन वापसी से देश में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश की जनता ने विंग कमांडर की आपसी पर खुशी जाहिर की है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी नेताओं ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- विंग कमांडर अभिनन्दन सकुशल भारत लौट आये हैं। उनके चेहरे पर भारत लौटने की ख़ुशी तथा गर्व साफ़ झलक रहा है। मैं अभिनन्दन जी की वीरता को सलाम करता हूँ। अभिनन्दन जी, आपका सहृदय अभिनन्दन है।
पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबाँज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 1, 2019
पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है।
समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे।#WelcomeHomeAbhinandan
सीएम कमलनाथ ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है। समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे।
मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2019
वीर सपूत पर नाज
कांग्रेस पार्टी के महासचिव और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है।
साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है।#WelcomeHomeAbhinanadan— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2019
शिवराज ने जताई खुशी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत। वंदन। अभिनंदन। वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।
स्वागत वंदन अभिनंदन !!!— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 1, 2019
पाकिस्तान में भारत का वीर अपनी जांबाजी दिखाकर वापस लौटा। स्वागत ऐसे शेर का, जिसने F-16 का शिकार किया और दुश्मन देश में भी आँख से आँख मिलाकर बात की!#WelcomeHomeAbhinandan #WingCommanderAbhinandan #AbhinandanMyHero
शेर का स्वागत
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- स्वागत वंदन अभिनंदन !!! पाकिस्तान में भारत का वीर अपनी जांबाजी दिखाकर वापस लौटा। स्वागत ऐसे शेर का, जिसने F-16 का शिकार किया और दुश्मन देश में भी आँख से आँख मिलाकर बात की।
No comments