मोदी का विरोध करते-करते भारत माता का विरोध करने लगे दिग्विजय : शिवराज
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले बयान शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिग्विजय मोदी के विरोध में अंधे हो गए है। तकलीफ इस बात की दिग्विजय पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है। ये देश के लिए कलंक है। उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह मोदी का विरोध करते-करते भारत माता का विरोध करने लगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, दिग्विजय सिंह पहले एमपी को तबाह कर चुके है। अब देश को तबाह करने की कोशिश तक रहे। उन्होने दिग्विजय को बोले रिटर्न बंटाधार, उनके बयान और भाषा की निंदा करता हूं। सेना प्रमुख पीसी कर चुके हैं, अगर हमारे सेना के सैन्य को वो स्वीकार नहीं कर पा रहे तो धिक्कार है।
दिग्विजय सिंह ने कहा था...
भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्टाइक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सबूत मांगा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी सबूत जारी करने चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं सेना की कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं खड़े कर रहा। यह तकनीक का युग है, आज हम बात कर रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। खुले में तो सैटेलाइट के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं। जिस तरह के प्रमाण अमेरिका की सरकार ने ओसाम बिन लादेन के बारे में पूरे विश्व को दिए थे, उसी तरह के प्रमाण हमें भी देने चाहिए।' जिसके जवाब में रविवार को बाबूलाल गौर ने कहा तीनों सेना के प्रमुख से ले जवाब। शिवराज ने कहा मोदी के विरोध में अंधे हो गए है दिग्विजय.
No comments