कांग्रेस दिग्गज ने की इनरान खान की तारीफ: कहा- इमरान को बधाई, उन्होंने साबित किया वो अच्छे पड़ोसी - Web India Live

Breaking News

कांग्रेस दिग्गज ने की इनरान खान की तारीफ: कहा- इमरान को बधाई, उन्होंने साबित किया वो अच्छे पड़ोसी


भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की है। दिग्विजय सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद कहा- इमरान खान ने साबित कर दिया है कि वो एक अच्छे पड़ोसी हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांगे। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर सबूत मांगने की बजाए ये कहा कि केन्द्र सरकार को सबूत जारी करके सबूत मांगने वालों के मुंह में तमाचा मारना चाहिए।

पाक पीएम को बधाई
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इंदौर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उ्होंने कहा- "मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई देता हूं। उन्होंने साबित किया वो एक अच्छे पड़ोसी हैं।" उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान को अब आतंकियों के सरगना हाफिज सईद और अजहर मसूद को भी भारत को सौंप देना चाहिए। पाकिस्तान की सरकार ने सद्भाव दिखाया है। ऐसे समय में जबकि भारत -पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद कड़वे हो गए थे, संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हमारे पायलट को वापस किया है, वो एक बहुत ही अच्छा कदम है।

digvijay
केन्द्र सरकार क्यों नहीं दे सकती है सबूत
कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक पर कहा, 'जब अमेरिका ने लादेन के बारे में सबूत दिया उसी तरह केन्द्र सरकार को भी एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए।
राजनीति नहीं होनी चाहिए
देश की सुरक्षा पर राजनीति हावी न हो इसके लिए देश की सुरक्षा पर कभी राजनीति नहीं करना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी ने कभी ऐसे समय में राजनीति नहीं की। आज के आधुनिक युग में सैटेलाइट से हर जगह नजर रखी जा रही है। ऐसे में ये कहना तो मुमकिन नहीं है कि हमारे पास एयर स्ट्राइक के प्रमाण नहीं है। भारत सरकार को ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारना चाहिए जो इसे झूठा बता रहे हैं। जब ओसामा को मारा गया तो उसकी पूरी वीडियो फिल्म बनी थी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GTbB1X
via

No comments