BJP ने CM कमलनाथ के हलफनामे पर उठाई आपत्ति, RO ने किया खारिज - Web India Live

Breaking News

BJP ने CM कमलनाथ के हलफनामे पर उठाई आपत्ति, RO ने किया खारिज

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनाव हलफनामे में आपराधिक ब्योरा नहीं होने पर भाजपा ने आपत्ति उठाई है। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर अनुराग सक्सेना के आपत्ति खारिज करने पर भाजपा ने सीईओ कार्यालय में शिकायत की है।

उधर, कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक की रिलीज आयोग द्वारा रोके जाने के बाद भी प्रचार कर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। इस पर सीइओ ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि आयोग के आदेश का पालन करें।

भाजपा का आरोप है कि छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में उतरे कमलनाथ के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज है, लेकिन उन्होंने इसका विवरण हलफनामे में नहीं दिया है। भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू ने कमलनाथ का नामांकन निरस्त करने की मांग की थी। ये आपत्ति खारिज होने के बाद में भाजपा लीगल सेल ने सीईओ से शिकायत की है।

नामांकन संबंधी शिकायत का मामला रिटर्निंग अफसर के क्षेत्राधिकार का है। इसे उनके पास भेज दिया है।
वीएल कांताराव, सीइओ

विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की संवीक्षा के दौरान विवेक बंटी साहू द्वारा पेश आपत्ति को खारिज कर दिया गया है।
अनुराग सक्सेना, आरओ, छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2USJ5DU
via

No comments