लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता कांग्रेस में हुए शामिल - Web India Live

Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता कांग्रेस में हुए शामिल

भोपाल. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता पूर्व विधायक जितेंद्र डागा रविवार (28 अप्रैल) को कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान पूर्व एमएलए जितेंद्र डागा ने कहा कि मेरे विधायक रहते कांग्रेस नेताओं से अच्छे सम्बन्ध रहे। भारतीय जनता पार्टी ने बुजुर्ग नेताओं का अपमान किया। उन्होने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार की आवाज़ उठाई तो मुझे दबाया गया और अपमान किया।

MP में 29 को पहले चरण का मतदान

मध्य प्रदेश में प्रथम चरण (राष्ट्रीय चतुर्थ चरण) के ६ लोकसभा और छिंदवाड़ा विधानसभा उप चुनाव 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे। जबकि नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और पसरवाड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम चार बजे तक ही होगा।

लोकसभा में कुल 108 तथा विधानसभा उप चुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में एक करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन संसदीय क्षेत्रों के 13 जिलों में 13 हजार 491 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इस चरण के चुनाव में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 85, मप्र सशस्त्र बल की 38 कंपनियां लगाई जाएंगी।

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार की शाम से ही थम गया है। अब प्रत्याशी सिर्फ डोर-टू डोर चुनाव प्रचार और जन संपर्क कर सकेंगे। इसके साथ ही इन लोकसभा क्षेत्रों की सीमाओं से स्टार प्रचारकों, बाहरी नेताओं और लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी कारण से स्टार प्रचार इन क्षेत्रों में रुकना पड़ता हैं तो उसकी सूचना रिटर्निग अधिकारी को देना पड़ेगी।

पुलिस प्रशासन सख्त

इन लोकसभा क्षेत्रों की सीमाओं पर करीब आठ सौ नाके बनाए गए हैं, जहां प्रदेश पुलिस के अलावा सेंटर आम्र्स पुलिस फोर्स और केन्द्रीय पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। लोकसभा क्षेत्रों प्रवेश करने वाले वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल तथा पूछ-ताछ के बाद ही प्रवेश की करने की अनुमति दी जाएगी।

शाम 6 बजे के बाद शराब की दुकाने बंद

आज शाम 6 बजे के बाद यानी की मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पहले से शराब की दुकाने बंद कर दी जाएंगी। इन क्षेत्रों में जो भी शासकीय और अर्धशासकीय तथा अशासकीय संस्थाएं हैं उनमें मतदान के दिन अवकाश रहेगा। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बाल लगाने के अलावा वीडियों ग्राफी तथा वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UGKHwA
via

No comments