गाँधी नगर में झूलेलाल जयंती चेती चाँद पर्व बढ़ी धूम धाम से मनाया गया भगवन झूलेलाल की निकली भव्य शोभा यात्रा: हिंगोरानी
पूज्य सिन्धी पंचायत एवं झूलेलाल मण्डली द्वारा दिनांक 6 अप्रेल 2019 को चेतीचांद पर्व झूलेलाल मंदिर मेन मार्केट में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । झूलेलाल मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । दिनांक 5 अप्रैल 2019 को झूलेलाल मंदिर मे परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी की मूर्ति की स्थापना की गई । इस उपलक्ष्य मे मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा एवं हवन साहिब का आयोजन किया गया । दिनांक 6 अप्रैल 2019 को सुबह 10ः00 बजे तक महाआरती एवं सुखो सेसा प्रसाद वितरण, दोपहर 12ः00 बजे आम भंडारे का अयोजन किया गया ।
झूलेलाल मंदिर में भगत का आयोजन हुआ जो शाम 3ः00 बजे से 6ः00 बजे तक चला उसके बाद शाम को 6ः30 से बहिराणा साहब एवं भगवान झूलेलाल का विषाल जुलूस निकाला गया जो गांधीनगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंदिर प्रांगण में पहुंचा । तत्पष्चात् कमला पार्क पर भगवान झूलेलाल की जोत् वित्सर्जित की गई एवं सभी के लिए दुआ मांगी गई ताकि देष में अमन व शांति रहे।
Post Comment
No comments