चैतीचांद: भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ विजय नगर की महिलाओं ने निकाला भव्य जुलूस - लालघाटी सहित संतनगर में भी झूंजे आयो लाल, झूलेलाल के जयकारे - Web India Live

Breaking News

चैतीचांद: भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ विजय नगर की महिलाओं ने निकाला भव्य जुलूस - लालघाटी सहित संतनगर में भी झूंजे आयो लाल, झूलेलाल के जयकारे


- मंदिरों और दरबारों में हवन-पूजन के साथ हुआ आम भंडारा
-जगह-जगह सुखो सेसा और शर्बत वितरण भी हुआ
भोपालभगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चैतीचांद पर शनिवार को विजय नगर की महिलाओं ने भव्य जुलूस निकाला। स्थानीय सिंधी समाज उत्थान पंचायत अध्यक्ष आनंद सबधानी के नेतृत्व में निकले जुलूस में सैकड़ों महिलाएं लाऊडस्पीकर पर भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाकर झूमते-गाते चल रहीं थीं। शोभायात्रा में प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही झूलेलाल जी की झांकी सहित पंचायत पदाधिकारियों और सदस्यों का पूरे लालघाटी क्षेत्र में घर-घर स्वागत हुआ। शोभायात्रा विजय नगर से प्रारंभ होकर सांची डेरी, साईं बाबा मंदिर, वल्लभ नगर, सबधानी कोचिंग, ओम नगर होते हुए श्रीहरि सेवा गंगा दरबार लालघाटी पर संपन्न हुई। पंचायत पदाधिकारियों के मुताबिक रविवार को शाम 4 बजे महिला शक्ति पर केंद्रित झांकी के साथ पूरी पंचायत की टीम भोपाल सिंधी सेंट्रल पंचायत की शोभयात्रा में शामिल होगी। जुलूस में पंचायत महासचिव किशन मूरझानी, संस्थापक- प्रतापराय तनवानी, संरक्षक रमेश भंभानी, कैलाश आसूदानी, इंद्रदास मेघानी, उपाध्यक्ष- राधेश्याम नाथानी, मनोहर आसूदानी, कैलाश शर्मा, कमल वच्छानी सहित पंचायत के समस्त पदाधिकारी व सैकड़ों गणमान्य नागरिकों सहित सिंधी महिलाएं शामिल थीं।
इधर सामाजिक संस्था सिंधु समाज ने संत हिरदाराम नगर में भव्य शोभयात्रा निकाली। जिसमें भगवान झूलेलाल की
आकर्षक झांकी के अलावा भगवान शंकर, श्रीकृष्ण के साथ सिंधियत थीम पर कई झांकियां शामिल हुईँ।
संतनगर के मंदिरों और दरबारों में हवन-पूजन के साथ आम भंडारे भी हुए। जगह-जगह सुखो सेसा और शर्बत का
वितरण किया गया। स्वामी शांति प्रकाश चौराहे पर भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना के साथ गीत-संगीत
का कार्यक्रम हुआ। बस स्टैंड स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर प्रांगण में भी कई धार्मिक आयोजन हुए। पूज्य सिंधी
पंचायत एवं झूलेलाल मंडली गांधीनगर ने चैतीचांद पर झूलेलाल मंदिर में महाआरती एवं भंडारे के बाद भगत का
आयोजन किया।

अलग-अलग स्थानों पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिंधु समाज द्वारा रविवार को साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड पर शाम 7 बजे से रॉक स्टार नील तलरेजा एवं साथियों
द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। अगले दिन सोमवार को सिंधु नवजागरण समिति द्वारा
चैतीचांद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो कि संतनगर के साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड
पर होगा।



मंगलवार को कटनी की बालक मंडली पेश करेगी भगत, कॉमेडी शॉ भी होगा
विजय नगर की सिंधी समाज उत्थान पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि चैतीचांद महोत्सव के तहत
विजय नगर में श्री मृत्युंजय मंदिर प्रांगण में 9 अप्रेल को शाम 7 बजे से कटनी की बालक मंडली द्वारा भगत सहित
अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही सिंधी समाज के युवा कलाकार
मोहित शेवनी का कॉमडी शो भी होगा।

No comments