JEE Main 2019 Result: MP के 3 अभ्यर्थी ने पाए 100 परसेंटाइल, ध्रुव की तीसरी रैंक - Web India Live

Breaking News

JEE Main 2019 Result: MP के 3 अभ्यर्थी ने पाए 100 परसेंटाइल, ध्रुव की तीसरी रैंक

भोपाल। तय समय से पहले रिजल्ट जारी करने की हड़बड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार देर रात जेईई मेन्स का फाइनल रिजल्ट JEE Main 2019 Result घोषित कर दिया। अचानक आए रिजल्ट से छात्रों में परीक्षा परिणाम देखने की ऐसी होड़ मची कि जेईई मेन्स का सर्वर ही ठप हो गया। एनटीए ने कटऑफ जारी करने के साथ स्टेट टॉपर की सूची भी घोषित की है।

परफैक्ट 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले सुपर 24 अभ्यर्थियों में मध्यप्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, अभय प्रताप सिंह राठौड़ और प्रखर जगवानी ने जगह बनाई। ऐसा पहली बार हुआ है कि सौ में से सौ अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही। जनवरी की परीक्षा में शामिल हुए 15 और अप्रेल की परीक्षा में शामिल हुए नौ छात्रों ने परफैक्ट 100 अंक हासिल किए हैं।

कट ऑफ परसेंटाइल
सामान्य वर्ग: 89.7548849
ईडब्ल्यूएस: 78.2174869
ओबीसी: 74.3166557
एससी: 54.0125155
एसटी: 44.3345172

 

नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर उपलब्ध हो गए हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा से आईआईटी में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्रों को अगले स्तर की परीक्षा यानी जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल होगी और साथ ही JEE Main में मिले अकों के आधार पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य कई सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से साल 2019 के जनवरी और अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में JEE Mains के पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन किया गया था। JEE Mains और JEE Advance के जरिए देश के कुछ बेहद प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलता है। इनमें आईआईटी और एनआईटी के अलावा कई चर्चित प्राइवेट संस्थान भी शामिल हैं जो अंकों के आधार पर कॉलेज एडमिशन के लिए काउंसलिंग करते हैं।

नतीजे देखने के लिए छात्र जेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाएं और यहां लॉगइन करने के लिए एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी की जरूरत होगी। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WfKfXx
via

No comments