मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा दावा, कहा- इंतजार करिए अभी हमारे पास 2-3 सीटें और आएंगी - Web India Live

Breaking News

मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा दावा, कहा- इंतजार करिए अभी हमारे पास 2-3 सीटें और आएंगी


भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम कमल नाथ ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। सीएम कमल नाथ ने कहा- आप अभी इंतजार करिए कांग्रेस के पास अभी 2-3 सीटें और आएंगी। कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पहले दिन से ही पूर्ण बहुमत में थी। सीएम कमल नाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा 15 सालों में भाजपा नेताओं ने जिस तरह के कारनामे किए हैं वो कारनामे सामने आ रहे हैं। कमल नाथ ने ये भी कहा कि हर महीने भाजपा नेताओं के कारनामे सामने आएंगे।
बहुमत से हुआ था चयन
सीएम कमल नाथ ने कहा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पहले ही दिन से बहुमत में है। मध्यप्रदेश में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन बहुमत के आधार पर हुआ था। सीएम कमल नाथ ने कहा- आगे-आगे देखिए क्या होता है। धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। वहीं, उन्होंने अपनी दुबई यात्रा को लेकर भी कहा कि इस यात्रा के जरिए हम प्रदेश में निवेश लाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि सीएम कमल नाथ भाजपा विधायक प्रहलाद सिंह लोधी की सदस्यता समाप्त होने के सवाल संबंध में बोल रहे थे।
[MORE_ADVERTISE1]
पूर्ण बहुमत में पहुंची सरकार
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में पहुंच गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं, पन्ना की पवई सीट खाली होने के बाद मध्यप्रदेश में 229 विधायक रह गए हैं। कांग्रेस के पास 115 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 107 विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत में आ गई है।
[MORE_ADVERTISE2]
शनिवार को खत्म हुई है सदस्यता
2 नवंबर को विधानसभा सदस्य प्रहलाद सिंह लोधी की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया। लोधी के खिलाफ एक आपराधिक मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक की सदस्यता समाप्त कर दी। भाजपा विधायक प्रहलाद सिंह लोधी समेत 12 लोगों पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा तहसीलदार को बीच रोड पर रोककर मारपीट करते हुए बलवा किया था। मामला 28 अगस्त 2014 को सिमरिया थाना अंतर्गत का था।
[MORE_ADVERTISE3]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JKQsqq
via

No comments