बार-बार समझाईश पर भी नहीं मान रहे दुकान संचालक, अब 2 गुना लगेगा जुर्माना - Web India Live

Breaking News

बार-बार समझाईश पर भी नहीं मान रहे दुकान संचालक, अब 2 गुना लगेगा जुर्माना


भोपाल/ नगर निगम के स्वास्थ्य के अमले ने शहर में गंदगी करने वालों के खिलाफ बड़ी चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। बार-बार समझाईश के बाद भी होटल, दुकान, शौरूम और अस्पताल संचालक गंदगी कर रहे हैं। इनके खिलाफ अब दो गुना जुर्माना लगाया जाएगा। एेसे ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अमले ने प्रकरण बनाते हुए हजारों रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए।वही नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने सोशल मीडिया पर महिला द्वारा की गई शिकायत पर एक सोसाइटी पर 1000 की चालानी कार्रवाई करवाई।

सबसे बड़ी कार्रवाई जोन 17 में हुई। जहां प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में अमले ने गंदगी और अतिक्रमण करने वालों पर स्पॉट फाईन लगाया। कार्रवाई के तहत आधार हॉस्पिटल 10 हजार, जीवन श्री हॉस्पिटल पर 15 हजार, केपिटल हॉस्पिटल पर 5 हजार और होण्डा शौरूम, मित्तल कॉलेज पर 10 हजार रूपए, फेब्रीकेशन फेक्ट्री के खिलाफ अतिक्रमण और गंदगी करने पर स्पॉट फाईन किया। इस प्रकार कुल 71 हजार रूपए स्पॉट फाईन के रूप में अमले ने वसूल करते हुए दोबारा गंदगी व अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। वहीं जोन 19 के वार्ड 85 स्थित निर्माय हॉस्पिटल पर गंदगी करने पर 2 हजार रूपए का स्पॉट फाइन किया गया। जबकि जोन 12 के वार्ड 69 में अवैध रूप से लगाए हुए होर्डिंग्स हटाए गए।

इसी प्रकार जोन 10 के वार्ड 71 में रहवासियो को कचरा फेंकते पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की गई। एक व्यक्ति के खाली प्लाट में सीएण्डी वेस्ट फेंकने 500 रूपए स्पॉट फाईन वसूला। साथ ही जोन 5 के वार्ड 24 में 4 प्रकरण में 700 रूपए स्पॉट फाईन वसूला। जबकि जोन 4 में डेंगू के एक प्रकरण में 5 हजार रूपए, पॉलीथिन के एक प्रकरण में 3 हजार रूपए और गंदगी के 15 प्रकरण में 18 हजार 600 रूपए। इस प्रकार कुल 17 प्रकरण में 26 हजार 600 रूपए वसूल किए।

हितग्राहियों को समय पर ब्याज अनुदान न मिलने पर एडीसी ने ली बैंकर्स की बैठक
भोपाल। सोमवार को नगर निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह ने एनयूएलएम योजना के हितग्राहियों को समय पर ब्याज अनुदान न मिलने को लेकर बैंकर्स की बैठक ली। बैंकर्स के साथ समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द हितग्राहियों का डाटा उपलब्ध कराया जाए। वहीं बैठक में आमंत्रित के बावजूद 3 बैंकर्स के शामिल न होने पर नाराजगी जताते हुए लीड बैंक को इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा।

सोमवार को माता मंदिर हर्षवर्धन काम्पलेक्स स्थित नगर निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त मेहताब सिंह ने एनयूएलएम योजनाअंतर्गत मुख्यमंत्री आर्थिक स्वरोजगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में 30 बैंकर्स को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल ग्रामीण बैंक और आंध्रा बैंक के प्रतिनिधिगण उपस्थित नहीं हुए। इस पर अपर आयुक्त श्री सिंह आप्रसंता व्यक्त की। समीक्षा के दौरान सभी उपस्थित बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द हितग्राहियों को ब्याज अनुदान की राशि जारी कर डाटा निगम को उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर आयुक्त मेहताब सिंह के अलावा एलडीएम शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, जिला अग्रणी बैंक और निगम अधिकारी मौजूद रहे।
[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34werBG
via

No comments