मंत्रियों ने जहां किया था निरीक्षण वहां की ही सडक़ें नहीं बनी - Web India Live

Breaking News

मंत्रियों ने जहां किया था निरीक्षण वहां की ही सडक़ें नहीं बनी


भोपाल/ शहर की सडक़ों की बदहाली देखने सरकार के दो मंत्रियों की टीम ने शहर का भ्रमण किया था। पीडब्ल्यूडी व संबंधित एजेंसियों के अफसर साथ थे। दावा किया था कि अगले बीस दिन में शहर की सडक़ों को आमजन के चलने योग्य बना दिया जाएगा। सोमवार को 20 दिन की ये मियाद पूरी हो गई। स्थिति ये हैं कि जिन सडक़ों का मंत्रियों ने निरीक्षण किया था उन तक को नहीं सुधारा गया।

कोलार के सर्वधर्म क्षेत्र में रोड अब तक खुदी और उखड़ी हुई पड़ी है। इसपर डामरीकरण नहीं किया। इसी तरह चूनाभट्टी में रोड़ जर्जर हो रही है और बेहद संभलकर चलना पड़ता है, फिसलने का डर बढ़ गया है। होशंगाबाद रोड किनारे नर्मदा अस्पताल के पास जरूर कुछ सडक़ सुधारी है, लेकिन ये भी टुकड़ों में हैं और कुछ हिस्से अब तक खराब है। गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया था। मंत्रियों के साथ भोपाल शहर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री वीके आरक थे औ उन्होंने ही तय समय में सडक़ को आमजन के चलने योग्य बनाने का दावा किया था।

बीआरटीएस भी पूरी नहीं सुधरी
बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की रोड में से सर्विस रोड, मिक्सलेन का होशंगाबाद रोड, हबीबगंज का क्षेत्र में अब भी सडक़ के पास कई जगह टूटा स्थान है। सावरकर ब्रिज, गणेश मंदिर की और का हिस्सा भी ठीक नहीं है। इसी तरह चेतकब्र्रिज से उतरकर भेल की और, अन्ना नगर की और जाने वाली सडक़ें टूटी हुई है। चूनाभट्टी, कोलार रोड के साथ शाहपुरा क्षेत्र में भी टूटी हैं। शाहपुरा की रोड सीपीए को दुरूस्त करना थी।

निगम में तो आर्थिक संकट से काम बंद
नगर निगम ने तो ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया इसलिए यहां रोड़ सुधारने का काम लगभग बंद है। सोमवार को निगम की टीम गड्ढों में पक्का काम करने की बजाय मुरम भरती नजर आई। संभवत: ठेकेदारों का मामला सुलझने तक ये अस्थायी व्यवस्था की जा रही है।
[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oOed9R
via

No comments