इज्तिमा-2019 : मोबाइल एप से मिलेंगी इज्तिमा स्थल की सुविधाओं की जानकारी - Web India Live

Breaking News

इज्तिमा-2019 : मोबाइल एप से मिलेंगी इज्तिमा स्थल की सुविधाओं की जानकारी

भोपाल/ नगर निगम भोपाल द्वारा आलमी तब्लिगी इज्तिमा में देश, विदेश से शिरकत करने आने वालों को इज्तिमा स्थल पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने मोबाइल एप बनवाया है। यह इज्तिमा स्थल पर लगे क्यूआर कोड अथवा गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड एवं संचालित किया जा सकता है।

इस एप से इज्तिमा में शिरकत करने वाले इज्तिमा स्थल पर उपलब्ध शौचालय, पार्किंग, फूड जोन, पुलिस सहायता केन्द्र, वुजूखाना, आपातकालीन चिकित्सा कमांड सेंटर आदि मूलभूत सुविधाओं की लोकेशन एवं वांछित स्थल तक पहुंचने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

इसमें टैक्सी सर्विस और फू ड डिलेवरी जैसी सुविधाओं को भी समाहित किया गया है। विदेशी नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत हिन्दी, उर्दू के अलावा बंगला, अरबी, फ्रें च, स्पेनिश, चीनी तथा रशियन भाषा में जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इसका लोकार्पण ईंटखेड़ी घासीपुरा स्थित इज्तिमा स्थल पर सहकारिता एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील द्वारा विधायक आरिफ मसूद, संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव, निगम आयुक्त विजय दत्ता की उपस्थिति में किया गया।

इज्तिमा-2019 को जीरो वेस्ट इवेन्ट आलमी तब्लिगी इज्तिमा-2019 को नगर निगम जीरो वेस्ट इवेन्ट बनाने जा रहा है। इसके लिए इज्तिमा स्थल पर आर्गनिक कचरे के लिए मोबाइल वेस्ट प्रोसेसिंग वेन एवं प्लास्टिक वेस्ट का आन साईट प्रोसेसिंग की जाएगी। एमएसडब्ल्यू-2016 की पॉलिसी के तहत कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है। इन्दौर की इवेन्ट मेनेजमेंट कंपनी स्वाहा के सहयोग से ऑन साईट आर्गेनिक कचरे का निपटान किया जाएगा।

मोबाइल वेस्ट प्रोसेसिंग वेन प्रतिदिन 04 टन आर्गेनिक कचरे को खाद के रूप में परिवर्तित करेगी। ऑन साईट कम्पोस्टिंग से कचरे के संग्रहण एवं परिवहन व्यय में कमी के साथ खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू होती है। निगम द्वारा दिसम्बर माह से मोबाइल वेस्ट प्रोसेसिंग वेन की सेवाएं बड़े होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन जैसे बल्क वेस्ट जनरेटर्स को प्रतिदिन उपलब्ध कराएगा। निगम के अफसरों का कहना है कि इस नई तकनीकी स्टार्टअप के कारण भोपाल का कचरा प्रबंधन बेहतर होगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/334DGtC
via

No comments