BRTS का टिकिटिंग सिस्टम हैक, बस स्टॉप की टिकट मशीन की स्क्रीन पर चला आपत्तिजनक वीडियो - Web India Live

Breaking News

BRTS का टिकिटिंग सिस्टम हैक, बस स्टॉप की टिकट मशीन की स्क्रीन पर चला आपत्तिजनक वीडियो

भोपाल। बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का टिकिटिंग सिस्टम हैक कर लिया गया है। बीआरटीएस के बस स्टॉप की टिकिट वेंडिंग मशीन की डिजिटल स्क्रीन पर आपत्तिजनक वीडियो चलने लगा। होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर बस स्टॉप की मशीन पर किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जब ये वीडियो जाहिर हुआ तो जानकारी में आया। इसे लेकर जब गुरुवार को बीसीएलएल के अफसरों से पूछताछ होने लगी तो उन्होंने मामले की जांच कराने सायबर थाने के साथ बाग सेवनियां थाने को शिकायत की।

इस पूरे मामले में टिकट वेडिंग मशीन का संचालन संभालने वाली हर्मन इंडिया कंपनी के पुराने कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थल पर इस तरह हैकिंग करके बाहरी वीडियो का संचालन पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है और आशंका है कि बीसीएलएल की टिकिटिंग सिस्टम कभी भी हैक करके सायबर क्राइम को अंजाम दिया जा सकता है।

अपर आयुक्त पवनसिंह से जब पूछा गया कि आखिर सिस्टम में कहां कमी रह गई तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। सबसे चौंकाने वाला तथ्य तो ये कि जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इस स्थिति को जाहिर किया, बीसीएलएल ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लिखा है।

बीसीएलएल द्वारा की गई शिकायत में सायबर पुलिस को कहा गया है कि विद्यानगर स्थित बस स्टॉप में ऑटोमैटिक टिकट फेयर कलेक् शन की स्क्रीन को अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया। बीसीएलएल की और से जारी बयान के अनुसार 28 अक्टूबर को ये आपत्तिजनक वीडियो मशीन की स्क्रीन पर अपलोड हुआ था और 21 नवंबर यानि गुरुवार को इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसकी जांच की जाए।

टिकिटिंग सिस्टम पर ये सवाल

- करीब पांच करोड़ रुपए में सिस्टम विकसित किया। इसे फुलपू्रफ बताया जा रहा, लेकिन इस तरह वीडियो अपलोड से सुरक्षा में सेंध लग गई, कमजोर सिस्टम पर इतनी राशि क्यों खर्च की गई।

- 28 अक्टूबर को जब ये वीडियो चला और टिकिट मशीन कंट्रोल रूम की वेबसाइट पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड हुए तब बीसीएलएल प्रबंधन को ध्यान क्यों नहीं आया

- 21 नवंबर को जब वीडियो वायरल हुए तब पुलिस में शिकायत क्यों की, इससे पहले क्यों पता नहीं चला?
- मशीन पर नियुक्त कर्मचारी पूरे समय स्क्रीन पर नजर रखते हैं। 28 अक्टूबर को आपत्तिजनक वीडियो चला तो उन्हें पता क्यों नहीं चला, शिकायत क्यों नहीं की? यदि शिकायत की तो फिर तुरंत एक् शन क्यों नहीं लिया गया?

नोट- इस तरह के तमाम सवाल बीसीएलएल प्रबंधन से हैं, लेकिन किसी का भी जवाब अभी नहीं मिला है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2re97EI
via

No comments