2 दिसंबर को शुरू होगी प्रदेश की पहली संजीवनी क्लीनिक - Web India Live

Breaking News

2 दिसंबर को शुरू होगी प्रदेश की पहली संजीवनी क्लीनिक

भोपाल/ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का प्रयोग सफल होने के बाद मप्र सरकार ने भी अब इसी तर्ज पर संजीवनी क्लीनिक शुरू करने की बात कही थी । प्रदेश का पहला संजीवनी क्लीनिक वार्ड 46 प्रियदर्शिनी नगर में में तैयार हो गया है। दो दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे।

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर डहेरिया ने बताया कि क्लीनिक में डॉक्टर के अलावा, फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स भी होंगी। यहां सुबह 8 बजे से शाम आठ बजे तक ओपीडी में मरीजों को इलाज मिलेगा। क्लीनिक में ओपीडी में मरीजों का इलाज मिलने के साथ ही जरूरी दवाएं और जांच की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए यहां लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट की भर्ती भी की जाएगी। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आशा कार्यकर्ता मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगी। मालूम हो कि प्रदेश के 89 ब्लॉक में संजीवनी क्लीनिक शुरू किए जाने हैं।

मुफ्त होगा पूरा इलाज

जानकारी के मुताबिक क्लीनिक में मरीजों का पूरा इलाज मुफ्त किए जाएगा। जांचें निजी लैब से कराई जाएंगी। इसके लिए पहले से एनएचएम को कुछ लैब से अनुबंध है। क्लीनिक से मरीजोंं को अत्यावश्यक दवाएं भी दी जाएंगी। यही नहीं इन क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टरों को वेतन की जगह प्रति मरीज 40 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यहां पर मेडिकल ऑफ ीसरों की भर्ती की जाएगी। न्यूनतम योग्याता एमबीबीएस होगी।

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए लायब्रेरी सुविधा शुरू

राज्य शिक्षा केन्द्र एवं साईट सेवर्स संस्था ने संयुक्त रूप से दृष्टिबाधित एवं अल्प दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन लायब्रेरी शुरू की गई है। इस पर बच्चें निशुल्क पंजीयन कराकर उपलब्ध पाठ्य पुस्तकों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे बडी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QHJiaA
via

No comments