वाहनों से कचरा बाहर फेंके जाने पर रोक लगाने नागरिकों को बांटे कार डस्टबिन, इसके बाद होगी सख्ती - Web India Live

Breaking News

वाहनों से कचरा बाहर फेंके जाने पर रोक लगाने नागरिकों को बांटे कार डस्टबिन, इसके बाद होगी सख्ती

भोपाल/ रोशनपुरा चौराहा पर गुरुवार को नगर निगम के अमले ने चार पहिया वाहन चालकों को कार डस्टबिन भेंट किए। उनसे आह्वान किया है कि ''मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी का संकल्प लें और शहर में सफर करते समय अपने वाहनों से कचरे को सड़क अथवा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर न फेंके। यहां महापौर आलोक शर्मा ने ''मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी के तहत नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के दृष्टिगत उठाए गए अनूठे कदम का शुभारंभ किया।

नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम का हर कदम आपके साथ है ''मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी जन आंदोलन में नागरिकों की सहभागिता बहुत आवश्यक है। गुरुवार को शहर के 25 स्थानों पर ''मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत लगभग 03 हजार नागरिकों को नि:शुल्क डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करते हुए डस्टबिन प्रदान किए गए।

संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में फॉयर स्टेशन के पास, चौक बाजार, नादरा बस स्टैंड, न्यू मार्केट, जीटीबी कॉम्पलेक्स, मल्टी लेवल पार्किंग न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट मेट्रो प्लाजा, मल्टी लेवल पार्किंग वल्लभ भवन, लिली टॉकीज, मनोहर स्वीट्स एमपी नगर जोन-1, प्रभात चौराहा, मल्टी लेवल पार्किंग एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पम्प, मानसरोवर

कॉम्लेक्स, 10 नंबर मार्केट, शाहपुरा चौराहा, 11 नंबर मार्केट, 12 नंबर मार्केट, विजय मार्केट बरखेड़ा, आनन्द नगर मार्केट, गांधी मार्केट, इन्द्रपुरी सी-सेक्टर, करोंद चौराहा, पीपुल्स मॉल और कोलार मेन रोड पर नागरिकों को सफर करते समय अपने वाहन से सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंककर निर्धारित स्थानों पर ही फेंकने हेतु जागरूक किया। कार में रखने के लिए डस्टबिन दिए।

[MORE_ADVERTISE1]

आज यहां गुल रहेगी बिजली

बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक- गवर्नमेंट क्वार्टर,गीतांजली कॉम्पलेक्स और आसपास का क्षेत्र।

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक- इन्द्रपुरी ए बी सी सेक्टर, टेलेफोन एक्सचेंज, मंदाकिनी परिसर, आर के हॉस्पिटल, मामा होटल बजरंग देरी, कृष्ण क्वालिटी, एचडीएफ सी बैंक, एस बी आई बैंक । न्यू सुभाष नगर, अर्जुन नगर, वरेण्यम मोटर ,अशोक नगर, चम्बल मंडी, शालिमार काम्प्लेक्स, अशोक इंक्लेव, यलगार प्रेस, पुल बोगदा।
सुबह 10 से 4 बजे तक - दानिश कुंज - 4,5 ,फाच्र्यून सिग्नेचर,दानिश चौराहा एवं आस पास का क्षेत्र।

[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QGTsYY
via

No comments