पारिश्रमिक भत्ता नहीं मिलने पर वीसी और रजिस्ट्रार का घेराव - Web India Live

Breaking News

पारिश्रमिक भत्ता नहीं मिलने पर वीसी और रजिस्ट्रार का घेराव

भोपाल. पारिश्रमिक भत्ता नहीं मिलने से नाराज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कई विभागों के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह कुलपति के कक्ष के बाहर जमकर हंगामा किया। कर्मचारी काम बंद करके कुलपति के केबिन के बाहर गए और कुलपति और रजिस्ट्रार को बैठक कक्ष में घेरकर जमकर नारेबाजी की। भत्ता नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने दिन भर काम बंद रखा। विरोध के बाद बरकतउल्ला विवि प्रशासन ने भत्ता दिए जाने की फाइल आगे बढ़ा दी, लेकिन शाम तक भत्ता दिए जाने के आदेश जारी नहीं हो सका। कर्मचारियों की इस हडताल के कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। उन्हें अपने काम के लिए काफी इंतजार करना पडा। लेकिन इसके बाद भी वे निराश होकर ही लौटे। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में साल में एक बार कर्मचारियों को अतिरिक्त काम के लिए पारिश्रमिक भत्ता दिया जाता है। कर्मचारियों का आरोप है कि इस वर्ष कुलपति कार्यालय से लेकर परीक्षा और गोपनीय विभाग जैसे चुंनिदा विभाग के कर्मचारियों को तो भत्ता जारी कर दिया गया है, लेकिन एकेडमी, छात्रावास, प्रशासन, एकाउंट सेक्शन में 150 से अधिक कर्मचारियों का भत्ता रोक दिया गया है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष शाहिद खान का कहना है कि अधिकारी पिछले डेढ़ महीने से केवल टाला मटोली कर रहे हैं। भत्ता नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को भी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया था जिसके बाद ही शुक्रवार को उनका गुस्सा फूटा है।
वहीं कर्मचारी संघ के धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि, भत्ता देने का निर्णय कार्यपरिषद की ओर से पारित किया गया है, हर साल अतिरिक्त कार्य के लिए यह भत्ता दिया जाता है। लेकिन इस वर्ष अधिकारी कर्मचारियों को परेशान करने के लिए भत्ता आधे कर्मचारियों को दे दिया और आधे को नहीं दिया गया। यह कर्मचारियों को आपस में लड़ाने की चाल है, लेकिन सभी कर्मचारी एकजुटता दिखाकर विरोध कर रहे हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Oask34
via

No comments