सब्सिडी पर डाका, खुलेआम सडक़ किनारे घरेलू रसोई गैस का उपयोग - Web India Live

Breaking News

सब्सिडी पर डाका, खुलेआम सडक़ किनारे घरेलू रसोई गैस का उपयोग

भोपाल/संत हिरदाराम नगर. बैरागढ़ के बाजार में जगह-जगह होटलों और ठेलों पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग नियम ताक पर रखकर किया जा रहा है। जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। नियमित जांच नहीं होने से इनका उपयोग और अधिक बढ़ गया है।

संत नगर में इसी साल 17 मार्च को अवैध रूप से की जा रही गैस रिफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। जिसमें उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। इतने बड़े हादसे के बाद भी संत नगर में दुकानों और ठेले वालों के द्वारा घरेलू सिलेंडरों का उपयोग कर खुले रूप

कपड़े से ढंक दिया जाता है सिलेंडर

संत नगर में संचालित कई खाने-पीने की छोटी-बड़ी दुकानों और होटलो पर कई जगह खुले रूप से घेरलू सिलेंडरों के सहारे व्यवसाय किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। मुख्य मार्ग पर लगे कई ठेले व चाईनिज आटो पर घेरलू गैस सिलेण्डर का उपयोग किया जा रहा है। सिलेंडरों के उपयोग दौरान इन्हें कपड़े से ढका जाता है। ताकि वे किसी की निगाह में नहीं आ सके।

 

[MORE_ADVERTISE1]

नियमित रूप से हो जांच

- बैरागढ़ में जगह-जगह घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, प्रशासन को नियमित रूप से जांच करना चाहिए ताकि इससे होने वाले हादसों को रोका जा सके।
- दौलत सिंह चैहान, सामाजिक कार्यकर्ता

[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OdnVwm
via

No comments