मैं विज्ञापन की राजनीति नहीं करता इसलिए इग्नोर करें : कमलनाथ

भोपाल : जन्मदिन पर विवादित विज्ञापन छपने के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे विज्ञापन की राजनीति नहीं करते, विज्ञापनों पर ध्यान भी नहीं देते इसलिए इस विषय को इग्नोर करना चाहिए। कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनको भरोसा दिलाया है कि वे प्रदेश का पैसा देंगे साथ ही एनडीआरएफ से भी प्रदेश की मदद करेंगे, हम इंतजार कर रहे हैं।
नव-नियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों को कारगर व्यवस्था के साथ बेहतर सेवाएं देने के लिए वे निसंकोच और बिना किसी डर के काम करें। उन्होंने कहा कि सेवाओं में नई सोच, नजरिया और दृष्टिकोण दिखना चाहिए।
डिफॉल्ट नहीं डिजाइन से जुड़ें शहर से गाँव :
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे शहरीकरण बढ़ रहा है इसलिए हमें उप नगरीय क्षेत्रों के विकास के बारे में सोचना होगा। जब हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो इस बात का ध्यान रखें कि शहर से गाँव बाय डिफॉल्ट नहीं, बाय डिजाइन से जुड़ें। उन्होंने कहा कि उप-नगरीय क्षेत्र पूरी तरह बुनियादी सुविधाओं से लैस हों ताकि लोग वहाँ रहना पसंद करें। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही हमें शहरी क्षेत्रों का नियोजन करना होगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवद्र्धन सिंह ने कहा कि नगरों का विकास इस तरह से करें कि पूरे देश में हमारे शहर नगरीय विकास के मॉडल बनें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय अपनी सम्पत्तियों का उपयोग अतिरिक्त आय बढ़ाने में करें, जिससे शहर आत्म-निर्भर बनें सकें। श्री सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा विकास मॉडल पूरे देश में जाना जाता है। इसका अध्ययन करें।इस मॉडल को प्रदेश में लागू करना है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OCO5rr
via
No comments