केरल की तर्ज पर अब मप्र भी पर्यटन के क्षेत्र में प्रतिबंधित करेगा प्लास्टिक का उपयोग
भोपाल। पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने गुरुवार को होटल पलाश रेसीडेंसी में आयोजित हॉफ ईयरली मैनेजर्स मीट में पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश मे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और निवेश की व्यापक संभावना हैं। इसके लिए निगम कर्मी प्रोफेशनल नजरिए से काम करें। पर्यटन नीति के अन्तर्गत फिल्म टूरिÓम, एडवेन्चर टूरिÓम व वाटर टूरिÓम की गतिविधियों का विस्तार करें। वहीं पर्यटन विभाग के सचिव फैज अहमद किदवई ने कहा कि केरल राÓय की तरह मध्यप्रदेश में भी पर्यटन के क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के प्रयास किए जाएंगे। बता दें, फिलहाल मप्र पर्यटन अपने सभी कार्यक्रमों में सिंगल यूÓड प्लास्टिक का उपयोग नहीं करता है।
ऑनलाइन होगी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक होम-स्टे की जानकारी
पर्यटन सचिव ने होटल्स और रिसॉर्टस द्वारा स्थानीय स्तर पर पर्यटन की जानकारी एकत्रित कर सोविनियर प्रकाशित करने को भी कहा। जिसमें ब्रांडिंग और स्थानीय पर्यटन की जानकारी समाहित हो। इसके अलावा पर्यटन विभाग की प्रॉपर्टी का ब्रोशर तैयार करने व ग्रामीण क्षेत्र में स्टे-होम से पर्यटकों को आकर्षित करने करने के लिए इसकी जानकारी होटल्स और रिसॉर्टस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
अदम्य साहस के लिए बेतवा रिट्रीट के 6 कर्मचारियों का हुआ सम्मान
ओरछा स्थित बेतवा रिट्रीट के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस दिखाते हुए बेतवा नदी में बाढ़ में फंसे सभी लोगों को रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई थी। पर्यटन मंत्री ने समारोह में इस रेस्क्यू ऑपरेशन के टीम लीडर व बेतवा रिट्रीट के प्रबंधक संजय मल्होत्रा के साथ पुष्पेन्द्र केवट, मुकेश केवट, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, राजेन्द्र परिहार, भगवानदास केवट, जयराम केवट को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह और 11-11 हजार रूपए पुरस्कार से सम्मानित किया।
इन्हें मिले अवॉर्ड : भोपाल के एसएन नकवी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित
इस दौरान पर्यटन मंत्री ने प्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 में चयनित सर्वश्रेष्ठ श्रेणीवार 11-11 हजार रुपए के पुरस्कार दिए। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक भोपाल के एसएन नकवी, सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ प्रबंधक पचमढ़ी के अमान उल्ला खान, भोपाल की सर्वश्रेष्ठ रेसीडेंसी होटल पलाश रेसीडेंसी, सर्वश्रेष्ठ रिसार्ट मढ़ई बाईसन रिसोर्ट, सर्वश्रेष्ठ स्टैण्डर्ड होटल पचमढ़ी देवदारू/कर्निकार, सर्वश्रेष्ठ कुक पचमढ़ी के प्रीतम लाल पटेल, सर्वश्रेष्ठ किचिन हेल्पर तवानगर अशोक कुमार, सर्वश्रेष्ठ माली ओरछा पप्पू केवट, सर्वश्रेष्ठ चौकीदार ब्यावरा दुलीचंद दांगी, सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारी भोपाल अनिल कुमार, बेस्ट रूम बॉय पचमढ़ी चंदन पूर्वी, बेस्ट हाउसकीपर
भेड़ाघाट केहर सिंह कुवेती, बेस्ट कम्प्यूटर ऑपरेटर भोपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, सर्वश्रेष्ठ भृत्य भोपाल दीपक तिवारी, बेस्ट वोट हैंडलर/मेकेनिक भोपाल दलबहादुर चंद, सर्वश्रेष्ठ वाहन चालक बरगी विकास वाथम, सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिशियन पचमढ़ी राकेश कुमार अहिरवार, सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग कार्यालय हैदराबाद मार्केटिंग कार्यालय, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय, सर्वश्रेष्ठ रेसीडेन्ट मैनेजर हैदराबाद विनोद कुमार जाट, सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रबंधक भोपाल निखिल सोनी, सर्वश्रेष्ठ लेखा अधिकारी कल्लोल मायती, सर्वश्रेष्ठ कार्यपालन यंत्री भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उÓजैन सुनील खण्डाले को पुरस्कृत किया।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NbuFdr
via
No comments