नगर निगम की महिला कर्मचारी ने लगाई फांसी

भोपाल. जहांगीराबाद इलाके की बापू कॉलोनी में नगर निगम की दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इधर, इसी कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम के निलंबित दरोगा ने बजरिया इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को दोनों के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक बापू कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय नीतू टाक पति चंदन टाक नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थी। नीतू और चंदन के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 13 साल की है, जबकि छोटा बेटा 11 साल का है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल गए थे, जबकि चंदन काम पर। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे चंदन घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो चंदन ने नीतू के मोबाइल पर कॉल किया। नीतू ने जब कॉल रिसीव नहीं किया तो चंदन ने अनहोनी की आशंका के चलते दीवार के पास छेद से अंदर देखा तो नीतू फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से छत पर लगी टिन की चादर हटाकर चंदन अंदर गया। पत्नी को फंदे से नीचे उतारा, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
6 दिन पहले निलंबित हुए दरोगा ने फांसी लगाई
इधर, नगर निगम से छह दिन पहले निलंबित किए गए एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने बजरिया इलाके में रिश्तेदार के घर फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बजरिया थाने के एएसआई राजेंद्र यादव के मुताबिक बापू कॉलोनी जहांगीराबाद में रहने वाला जीतू महरोलिया शुक्रवार दोपहर अपने रिश्तेदार के करारिया फार्म स्थित घर पहुंचा। यहां उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक किया दुष्कर्म
भोपाल. गौतम नगर क्षेत्र के जेपी नगर में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक तीन साल तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी करने को कहा तो आरोपी मुकर गया। पुलिस के मुताबिक जेपी नगर निवासी 21 वर्षीय युवती दसवीं तक पढ़ी है। युवती ने पुलिस को आवेदन दिया कि परिजनों ने उसकी शादी की चर्चा नवंबर 2016 में अमन उर्फ जकी से की थी। इसके बाद अमन युवती से मिलने लगा। आरोपी बैरागढ़ में कपड़े की दुकान में काम करता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OyLTB4
via
No comments