डेंगू से बचाने वाली स्वास्थ्य मंत्री की 'मीठी गोलीÓ पर विवाद - Web India Live

Breaking News

डेंगू से बचाने वाली स्वास्थ्य मंत्री की 'मीठी गोलीÓ पर विवाद

भोपाल. सरकार डेंगू से बचाव के लिए वर्षों से जो होम्योपैथी गोली बांट रही है, अब उस पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दावा कैसे किया जा सकता है कि दवा की तीन खुराक डेंगू से बचाने में कारगर है। एलोपैथी विशेषज्ञों के साथ आयुर्वेद चिकित्सकों का कहना है कि दुनिया की कोई भी दवा बीमारी से 100 फीसदी सुरक्षा नहीं कर सकती। दरअसल, यह विवाद उस समय उपजा जब गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने नेहरू नगर क्षेत्र में जनसंपर्क मंत्री के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान होम्योपैथी कॉलेज के प्रोफेसरों की टीम भी साथ थी और वे लोगों को डेंगू से बचाने की दवा 'इपिटोरियम पर्फ-200Ó बांट रहे थे। मंत्री सिलावट ने खुद यह दवा लोगों को बांटी। यही नहीं उन्होंने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव को भी यह दवा खिलाई। लोगों को यह दवा देते हुए दावा किया कि इसे खाने से डेंगू नहीं होगा।

[MORE_ADVERTISE1]

70 फीसदी सक्सेस रेट का किया दावा
मामला गरमाने के बाद शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि इस दवा से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उनका दावा है कि सेंट्रल काउंसिल ऑफ सिसर्च होम्योपैथी (सीसीआरएच) न इसे प्रमाणित किया है। उनका मानना है कि इस दवा का सक्सेस रेट 70 फीसदी है।

[MORE_ADVERTISE2]

स्वास्थ्य विभाग भी बांटता है दवा
डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि होम्योपैथी का आधार शरीर को मजबूत बना कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। हमारे पास कई ऐसी दवाएं हैं जो इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के 39 जिलों में मलेरिया ऑफ-200 नाम की दवा वितरित करता है।

[MORE_ADVERTISE3]

किसी भी दवा के बारे दावा करने से पहले वृहद शोध की जरूरत होती है। कितनी रिसर्च की गई है इसकी जानकारी नहीं है। किसी बीमारी को 100 फीसदी दूर करने जैसा दावा सही नहीं है।
डॉ. उमेश शुक्ला, प्राचार्य, शा. खुशीलाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय
वैसे तो मैं होम्योपैथी के बारे में नहीं जानता, लेकिन अभी तक हमारे नॉलेज में ऐसी कोई दवा नहीं आई है, जो 100 फीसदी बचाव का दावा करे।
डॉ. राकेश मालवीय, सचिव,मप्र मेडिकल टीचर्स ऐसोसिएशन
डेंगू होने से पहले रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ प्लेटलेट संख्या में बढ़ोतरी बेहतर है। हर पैथी में दवाएं हैं, लेकिन सौ फीसदी डेंगू से निजात दिलाने का दावा सही नही है।
डॉ. राकेश पांडे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DbmyYw
via

No comments