सूचना देने के बाद भी शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी लेकर नहीं पहुंचे अफसर

भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार हो रहे ऑनलाइन तबादलों की गूंज जिला पंचायत कार्यालय में हुई साधारण सभा की बैठक में भी सुनाई दी। एजेंडे में टीचरों के स्थानांतरण और संविलियन के मुद्दे पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी स्कूलों की जानकारी लेकर बैठक में बुलाया था। मांगी गई सूची में कहां कितने टीचरों के पद खाली हैं, कहां कितने टीचर कम हैं इसकी सूची सभा में प्रस्तुत करनी थी। बैठक में पहुंचे सहायक संचालक राजेश बाथम बिना सूची लिए ही बैठक में पहुंच गए।
[MORE_ADVERTISE1]इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जब पहले जानकारी दे दी तो सूची साथ लेकर क्यों नहीं आए। डीईओ को आना चाहिए था, हमारे बैठक बुलाने का क्या फायदा है। इस पर बाथम ने शुक्रवार शाम तक सूची उपलब्ध कराने की बात कही और बैठक से चले गए। पंचायतों में मनरेगा फंड से बनाई जा रहीं 15 गौशालाओं का मामला भी बैठक में उठा तो ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अफसर ने छह जगह काम शुरू होने की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पहले फंड की परेशानी थी, लेकिन अभी कुछ रुपया आया है, जिससे छह जगह गौशाला का निर्माण शुरू किया गया है। बाकी 9 जगह अभी जमीनें नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि वे जमीन आवंटन के संबंध में राजस्व विभाग को अवगत कराएंगे। जिले में बर्री छीरखेड़ा, सोहाया, रमपुरा, रुहाना, जमोदरकला, पुरा छिंदवाड़ा, मुगालिया कोट, खजूरी कला सहित 10 पंचायतों में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है।
[MORE_ADVERTISE2]निर्माण के लिए 60 लाख के फंड का प्रस्ताव पारित
पंचायतों की संख्या 187 से बढ़कर 202 हो गई है। इनमें नाली, पक्की सड़क व अन्य छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं के लिए 60 लाख रुपए का फंड जिला पंचायत के पास रहता है। पिछले तीन माह से ये फंड खत्म हो गया है, इस कारण पंचायतों में काम अटक गए हैं। सामान्य सभा की बैठक में सर्व सम्मति से 60 लाख रुपए फंड का प्रस्ताव पारित करने पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव को पारित कर दिया।
सिर्फ दो विभागों को बुलाया बैठक में
बैठक में लंबे समय बाद ऐसी स्थिति बनी है कि सिर्फ स्कूल शिक्षा विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ही बुलाए गए। जबकि बैठक में विभागों की लंबी लिस्ट होती है। बैठक में जिपं सीईओ व एडीएम सतीश कुमार और डिप्टी सीईओ भी मौजूद नहीं थे, वे इज्तिमा व्यवस्था में ड्यटूी पर थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KNzGHw
via
No comments