रीवा ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी, भोपाल ने रीवा को 10 विकेट से पीटा
भोपाल. गल्र्स अंडर-16 इंटर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भोपाल की टीम ने रीवा को 10 विकेटों से पीटा है। चंबल के एमपीसीए मैदान में खेले गए इस मुकाबले में रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में मात्र 44 रनों पर ही सिमट गई। उसकी ओर से रोशनी कुमारी ही सर्वाधिक 10 रन बना सकी। भोपाल के लिए वैष्णवी शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। समृद्धि सक्सेना ने दो, खुशी यादव और कप्तान सौम्या तिवारी ने एक-एक विकेट हासिल किए।
जवाब में भोपाल की टीम ने बिना किसी नुकसान के 9.5 ओवर में जरूरी रन बना लिए। उसकी ओर से अंशुलिका सिंह ने नाबाद 20 और जसनीत कौर ने नाबाद 13 रनों की उपयोगी पारी खेली। वैष्णवी शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सिया, श्लोक, दियान और मुसैद पहले स्थान पर
भोपाल. ब्रेनी बियर प्री स्कूल में रविवार को एनुअल स्पोट्र्स डे का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से लेकर केजी-2 तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय थ्रोबॉल प्लेयर चंद्रकांत हरडे मौजूद रहे। बटरफ्लाय रेस में सिया ने पहला, मो. अवान ने दूसरा और मल्हार चतुर्वेदी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हुला हूप विथ रिबन में श्लोक और भूमिका पहले, अरहान और माधव दूसरे और मूसा और अब्दुल्ला तीसरे स्थान पर रहे। बैलेंसिंग रेस में दियान को पहला, ऋत्विक को दूसरा और अब्दुल्ला और भूमिका को तीसरा स्थान मिला। हुला-हूप में प्रांजल पहले, पार्थ दूसरे और राघव तीसरे स्थान पर रहे। बैग पैक रोल में मुसैद खान को पहला, विहान और कुली खान को दूसरा और अनय को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35ny0wU
via
No comments