नासा जाने के लिए बच्चों ने की दिमागी कसरत - Web India Live

Breaking News

नासा जाने के लिए बच्चों ने की दिमागी कसरत

भोपाल. द लर्निंग ऐप बाइजूस की ओर से क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस कॉम्पीटिशन का आयोजन एमपी नगर स्थित एक निजी होटल में हुआ। इस स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन में भोपाल डिविजन के 400 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान इन बच्चों ने बौद्धिक झमता का परिचय दिया। सभी बच्चों को मैथेमेटिक्स और जीके के क्वेश्चन सॉल्व करने दिए गए।

इस दौरान बच्चों के बीच इस एग्जाम को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए भोपाल और आसपास के जिलों के बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ आए। इस कॉम्पीटिशन को लखनऊ से आए गौरव कुमार ने मॉनिटर किया।

आत्मविश्वास पैदा करना है लक्ष्य

बाइजूस के मार्केटिंग मैनेजर नकुल तिजारे ने बताया कि इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। उनके अंदर एग्जाम को लेकर पैदा होने वाले डर को निकालना है। इसके लिए बच्चों को छोटी कक्षा से ही उनके अंदर परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास पैदा किया जाता है। जिससे वे आगे जाकर भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें। इस क्विज कॉम्पीटिशन में बच्चों से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशन पूछे गए।

स्कूल में हुआ था पहला राउंड

इस स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन का यह दूसरा राउंड था। इससे पहले शहर के स्कूलों में इसका पहला राउंड आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूल से टॉप दो स्टूडेंट्स को स्टेट लेवल के लिए चुना गया था। यह कॉम्पीटिशन सीनियर और जूनियर दो कैटेगरी में आयोजित किया गया।

मुंबई में होगा तीसरा राउंड

इस दूसरे राउंड के रिजल्ट के बाद एमपी के दो बेस्ट टॉपर को चुना जाएगा, जिन्हें नेशनल लेवल कॉम्पीटिशन में जाने को मौका मिलेगा। नेशनल लेवल कॉम्पीटिशन मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इसके रिजल्ट की एमआर सीट बेंगलूरु से स्केन होकर आएगी, जिसके बाद दो स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। नेशनल में टॉप तीन स्कूल की टीमों को नासा जाने का मौका मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EjYJOK
via

No comments