बाजार में प्याज के भाव 80, खाद्य विभाग के स्टॉल पर 60 रुपए किलो बिकी - Web India Live

Breaking News

बाजार में प्याज के भाव 80, खाद्य विभाग के स्टॉल पर 60 रुपए किलो बिकी

भोपाल/ प्याज की कीमत बाजार में अब 80 रुपए किलो पहुंच गई है। अलग-अलग हाट बाजार और मार्केट में इस रेट पर प्याज बिक रही है। बुधवार को खाद्य विभाग की तरफ से बैरागढ़, पिपलानी में स्टॉल लगाकर दो जगह 60 रुपए किलो के भाव से प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज की बिक्री की गई है। करीब ढाई क्विंटल प्याज की बिक्री बुधवार को हुई है। गुरुवार को इन दो जगहों के अलावा बिट्टन बाजार और कोलार स्थित बीमा कुंज में भी प्याज की स्टॉल लगाई जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया का कहना है कि स्टॉक की लिमिट तय होने के बाद डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर जांच जारी है। करोंद मंडी में भी आढ़तियों के यहां जांच की जा रही है।

आवक कम होने से संकट

राजधानी मैं अभी प्रतिदिन करीब 1000 क्विंटल प्रति दिन की प्याज की मांग है। जबकि यहां मंडी में केवल 800 से 900 क्विंटल प्याज पहुंच रही है ।इसलिए संकट बना हुआ है।

सब्जी व्यापारी फरीद खान के अनुसार मध्यप्रदेश हर साल खरीफ के सीजन यानी नवंबर-दिसंबर के महीने में 7 से 8 लाख टन प्याज महाराष्ट्र से मंगवाता है। वहीं, रबी के सीजन मार्च और अप्रैल के महीने में देश में सबसे बड़ा प्याज का उत्पादक मध्यप्रदेश रहता है। यानी 30 लाख मीट्रिक टन प्याज मध्यप्रदेश में होता है, जो अधिक होने से बाहरी राज्यों को भेजा जाता है।

इस साल महाराष्ट्र से प्याज नहीं आ रहा है और ज्यादा पानी गिरने से मध्यप्रदेश में फसल खराब हो गई है। इससे प्याज के भाव बढ़ गए हैं। अभी प्रदेश की मंडियों में 40 से 50 हजार टन प्याज की आवक हो रही है, जो 15 दिसंबर के बाद बढ़ सकती है। इससे भावों में कमी आ सकती है। प्याज की आवक बढ गई है। हालांकि अभी मांग की तुलना में यह बहुत कम है। इससे प्याज की कीमतें भी 120 रूपए से घटकर 80 रूपए पर आ गई हैं। आवक बढने से कीमतें घटती जाएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rGE7xs
via

No comments