Aaj Ka Ank Jyotish: किसी को पैसा उधार ना दें, संकट में आ सकते हैं - Web India Live

Breaking News

Aaj Ka Ank Jyotish: किसी को पैसा उधार ना दें, संकट में आ सकते हैं

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

 

अंक 01- नये संबंध बनाने में भावनाओं में बेहतर जुड़ने का फैसला वरिष्ठों की सलाह से बदलना पड़ेगा। पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी व संबंधों को पुनः भुनाने में सफल रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करें।

 

अंक 02- भाग्योदय की स्थिति के बावजुद उदासीनता के चलते महत्वपूर्म कार्य अधूरे रह जायेंगे। ऋण देने में दिखाई गई उदारता भारी पड़ सकती है। स्वयं संकट में आ सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- तुलसा जी के समीप घी का दीपक लगाएं।

 

अंक 03- नौकरी में बदलाव के संकेत मिलने लगेंगे व इन्हें भुनाना भविष्य के लिये फायदेमंद रहेगा। दूसरों के पारिवारिक मुद्दों में दी गई सलाह आपमानित करवा सकती है।
अनुकूलता के लिए- श्वेत पुष्प की माला गणेश जी को चढ़ायें।

 

अंक 04- सम्मिलित व्यवसाय में अपनी कार्य प्रणाली में गोपनीयता बनाये रखें व किसी के सामने एकदम से खुलने से बचें। सेहत के प्रति रखी गई सावधानी के दूरगामी असर होंगे।
अनुकूलता के लिए- दिल के बजाए दिमाग से निर्णय लें।

 

अंक 05- व्यक्तिगत संबंधओं में भावनात्मक रुप से जुड़ने के कारण बेहद करीब आ सकते हैं। लिये गये ऋण को चुकाने की व्यवस्था न होने के कारण आगे समय लेना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- साफ वस्त्र धारण कर कार्य शुरु करें।

 

अंक 06- दोस्तों के मध्य बढ़चढ़ कर बोलने के परिणाम स्वरुप मुसीबतों से पाला पड़ सकता है। शरीर को पूरी तरह साथ न देने की स्थिति में वाहनों का उपयोग कम से कम करें।
अनुकूलता के लिए- अधिकतकर कार्य स्वयं करने की कोशिश करें।

 

अंक 07- साथियों के साथ पहले से चल रहे विवाद में समझोता होना संस्थान व स्वयं के लिए फायदे में रहेगा। जनहीत से जुड़े कार्यों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल शिवालय में दर्शन करें।

 

अंक 08- मौसम में बदलाव के अनुसार अपनी नियमित दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ सकता है। जोखिम के कार्य में शारीरिक परिश्रम के साथ बुद्धि का भी बखुबी उपयोग करना होगा।
अनुकूलता के लिए- घर में पवित्र जल का छिड़काव करें।

 

अंक 09- कठीन समय में किसी अजनबी व्यक्ति से मिली सहायता की सोच को बदलने पर मजबूर करेगी। हढ़बढ़ी में लिये गये फैसले से व्यापारिक संबंधओं पर दुरगामी असर पड़ेगा।
अनुकूलता के लिए- भिक्षुक को गर्म वस्त्र दान में दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pc2oEM
via

No comments