छात्र के सवाल से असहज हो गए मंत्रीजी, मंच में मौजूद अधिकारियों से बोले- उत्तर दो इसका - Web India Live

Breaking News

छात्र के सवाल से असहज हो गए मंत्रीजी, मंच में मौजूद अधिकारियों से बोले- उत्तर दो इसका

भोपाल. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री युवाओं से संवाद करने के लिए रतलाम पहुंचे थे। रतलाम में उन्होंने छात्रों से बातचीत की इसके बाद उन्होंने अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कामों का ब्यौरा जनता के सामने रखा। इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी मंच से उतरकर लोगों के बीच पहुंच गए और सवाल-जवाब करने लगे। इस दौरान एक छात्र ने उनसे ऐसा सवाल किया कि मंत्रीजी के पास असहज हो गए और थोड़ी देर तो वो शांत रहे फिर मंच पर मौजूद अधिकारियों से कहा- अगर सवाल को समझ गए हों तो इसका जवाब दें।


अधिकारियों से कहा- पहले सवाल पढ़ें फिर जवाब दें
छात्र ने जब मंत्री जीतू पटवारी से सवाल किया तो मंत्री जी थोड़ी देर के लिए असहज हो गए। उन्होंने कहा- भोपाल से आए अधिकारी पहले छात्र का सवाल पढ़े और फिर उत्तर दें। हालांकि मंत्री के कहने के बाद मंच पर मौजूद अधिकारियों ने छात्र के सवाल का जवाब दिया।

छात्र के सवाल से असहज हो गए मंत्रीजी, मंच में मौजूद अधिकारियों से बोले- उत्तर दो इसका

छात्र का सवाल
दरअसल, मंत्री जीतू पटवारी रतलाम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। तभी एक छात्र ने उनसे छात्रवृत्ति को लेकर सवाल किया। इस सवाल को सुनकर मंत्रीजी थोड़ी देर के लिए असहज हो गए। मंत्रीजी छात्र के पास पहुंचे और कहा- आपका सवाल सही है। फिर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर आप लोगों के सवाल समझ में आ गया हो तो सवाल का जवाब दें। मंच में मौजूद अधिकारी ने छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के लिए पहले पैसा नहीं था अब आ गया है और इस छात्रवृत्ति का आवंटन कर दिया जाएगा।

छात्रों का सम्मान भी किया
रतलाम में मंत्री जीतू पटवारी ने हॉकी फीडर का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा रतलाम के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान भी किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P8snvD
via

No comments