हमीदिया अस्पताल की आई ओटी में मिला संक्रमण, एक सप्ताह के लिए बंद

भोपाल/ राजधानी के हमीदिया अस्पताल के आई ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में फंगल इंफेक्शन मिला है। ऑपरेशन के दौरान इस संक्रमण की मौजूदगी मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है, लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने एतिहातन ओटी बंद कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रुटीन जांच के दौरान फंगल संक्रमण पाया गया था। रिपोर्ट आने के फ ौरन बाद ओटी को सील कर, संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस वजह से ओटी को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ेगा।
रिपोर्ट के बाद ओटी को स्टरलाईड करवाकर दोबारा सैंपल की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ओटी में ऑर्गेनिज्म (ऐसे सूक्ष्म जीव जिनसे ओटी में संक्रमण का खतरा रहता है) पाया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण ओटी के उपकरणों में नहीं हैं। बैक्टीरिया माइक्रोस्कोप और स्ट्रेचर पर पाया गया है, जिन्हें स्टरलाइज करना आसान है।
मालूम हो कि एक सप्ताह पहले जेपी अस्पताल की आईओटी में भी बैक्टीरियल संक्रमण मिला था। इसके चलतेओटी को 15 दिन के लिए बंद किया गया था। हमीदिया अस्पताल में विभाग में अन्य ओटी होने से ऑपरेशन में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जेपी अस्पताल का ओटी बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
ओटी को ऐसे किया जाता है संक्रमणमुक्त
ओटी को संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया को फ्यूमिगेशन कहा जाता है। हाइड्रोजन पराक्साइड और सिल्वर नाइट्रेट से ओटी को संक्रमण मुक्त किया जाता है। यह दो घंटे की प्रक्रिया होती है। इसके बाद फि र ओटी के कल्चर के नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ऑपरेशन शुरू हो जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34OEMLA
via
Post Comment
No comments