आदित्य श्रीवास्तव की रणजी टीम में वापसी - Web India Live

Breaking News

आदित्य श्रीवास्तव की रणजी टीम में वापसी

भोपाल. एमपीसीए ने रणजी ट्राफी टूर्नामेंट के लिए मप्र की टीम शनिवार को घोषित की है। एलीट ग्रुप बी में मप्र टीम का पहला मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ 17 दिसंबर से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें शहर के ओपनर बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव की वापसी हुई है।

पूर्व में आदित्य श्रीवास्तव के नाम रणजी ट्राफी के पदार्पण मैचों में सबसे तेज 5 शतक लगाने का रेकार्ड है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की टीम के खिलाफ कलकत्ता में 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। इसके अलावा नर्मदापुरम के यश दुबे भी टीम में शामिल किए गए हैं। टीम की कप्तानी अनुभवी नमन ओझा को सौंपी गई है। शुभम शर्मा उपकप्तान बनाए गए हैं। इनके अलावा टीम में अजय रोहेरा, रमीज खान, रजत पाटीदार, आनंद बेस, मिहिर हिरवानी, कुमार कार्तिकेय सिंह, ईश्वर पांडेय, आवेश खान, कुलदीप सेन, गौरव यादव, हिमांशु मंत्री और गौतम रघुवंशी का चयन किया गया है।

संभागीय श्रमिक खेलकूद 16 को
भोपाल. मप्र श्रम कल्याण मंडल की ओर से भोपाल और नर्मदापुरम संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 को रवींद्र नाथट टैगोर यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दोनों संभाग की औद्योगिकी इकाइयों और स्थापनाओं के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 से किया जाएगा। जबकि पुरस्कार वितरण शाम पांच बजे से होगा। इस दौरान एथलेटिक्स, वालीबॉल, महिलाओं के लिए दौड़ और कबड्डी का आयोजन किया जाएगा।

गुरुकुलम के खिलाडिय़ों ने जीते 28 पदक
भोपाल. एकलव्य आदर्श विद्यालय की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के बॉक्सिंग में गुरुकुलम विद्यालय के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक जीते हैं। इसमें 12 स्वर्ण, 7 रजत एवं 9 कांस्य पदक शामिल हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-19 बालिका में मध्यप्रदेश ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34iwgDP
via

No comments