एयरपोर्ट सिक्सलेन रोड प्रोजेक्ट में अड़ंगा, मुआवजा लेकर भी नहीं छोड़ रहे कब्जा
भोपाल. सिंगारचोली से एयरपोर्ट तक बन रहे सिक्सलेन रोड में अब भूमि स्वामियों की मनमानी अडंग़ा लगा रही है। दरअसल, एक साल पहले प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन ने सरकारी एवं निजी भूमियों का सर्वे किया था। इसके बाद 18 निजी भूमि स्वामियों को जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा दिया गया। इनमें से 12 ने निर्माण हटा लिए थे, पर एक साल बीतने के बाद भी छह भूमि स्वामियों ने निर्माण नहीं हटाए हैं।
मालूम हो कि दाता कॉलोनी ग्रेड सेपरेटर में खामियोंं का खुलासा होने क बाद इसे तोड़कर बनाने के विवाद के बीच ये प्रकरण दबा रहा। एनएचआई ने निर्माण हटाने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब उपलब्ध जमीन पर ही सड़क बनाई जा रही है। इधर, प्रोजेक्ट में जमीन गंवाने वालों का आरोप है कि होटल, राष्ट्रीय बैंक परिसर समेत रसूखदारों को रियायत दी गई है।
सर्विस रोड और मुख्य सड़क होगी सकरी
प्रोजेक्ट में दाता कॉलोनी प्रवेश मार्ग के दो बंगले, एसबीआई कार्यालय, होटल एवं दो शोरूम बाधक बने हुए हैं। इनके नहीं हटने से सर्विस रोड और 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। सड़क के लिए तय जगह नहीं मिलने से सर्विस रोड और मुख्य सड़क संकरी रह जाएगी। इस मार्ग से रोजाना सन सिटी, इंद्रप्रस्थ, इनरकोर्ट, हेमिल्टन कोर्ट, मनुआभान टेकरी, ग्रीन वैली, हज हाउस, गुलमोहर, लेकपर्ल, द्रोणांचल, सिंगारचोली, दाता कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनियों के डेढ़ से दो लाख की आबादी आवाजाही करती है।
निर्माण हटाकर कब्जा दिलाने की कार्रवाई एसडीएम द्वारा की जानी थी। लोगों ने खुद ही निर्माण हटाने का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया। अब जिला प्रशासन से मदद मांगी है।
विवेके जायसवाल, हेड (एमपी-सीजी), एनएचएआई
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PR9Tjp
via
No comments