पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार के सीने में दागी गोलियां, इलाज के दौरान घायल युवक अस्पताल से हुआ गायब
भोपाल.बिलखिरिया इलाके में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने ही गांव के बाइक सवार युवक के सीने पर एक के बाद एक तीन फायर किए। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। घटना के समय युवक अपनी चचेरी बहन के साथ मंडीदीप जा रहा था। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह अस्पताल से रात को बिना किसी को बताए गायब हो गया। पुलिस ने युवक की चचेरी बहन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, पुलिस ने इस मामले को संदेहास्पद माना है। मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। बिलखिरिया पुलिस के अनुसार ग्राम मरेठी तहसील सिलवानी जिला रायसेन निवासी पूजा राठौर पुत्री दीनदयाल (18) बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। सिलवानी से ही पढ़ाई कर रही है। रविवार को वह चचेरे भाई चंद्रभान पुत्र बलराम राठौर (18) के साथ बाइक से मंडीदीप में रहने वाली फुफेरी बहन के पास जा रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों बहन भाई बायपास रोड स्थित झागरिया पहाडिय़ां के जंगल से गुजर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार गांव के पंचम राठौर, आधार राठौर, श्रीराम राठौर और नर्बदा प्रसाद राठौर ने उनका रास्ता रोक लिया। पुलिस के अनुसार दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवार पंचम राठौर ने पूजा के चचेरे भाई चंद्रभान पर कट्टे से तीन फायर किए। तीनों गोलियां उसके सीने में लगी। हमले के बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए। घटना के बाद पूजा ने पुलिस को सूचना दी और चंद्रभान को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पूजा की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला-
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार पूजा और चंद्रभान के परिवार की गांव के ही पंचम राठौर के परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है। जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। करीब तीन माह पहले चंद्रभान और पंचम के परिवार वालों में जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें चंद्रभान के लोगों ने पंचम के परिजनों पर जानलेवा हमला किया था। इसमें चंद्रभान के परिजन भी घायल हुए थे। सिलवानी थाना पुलिस ने चंद्रभान के पक्ष के लोगों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये सभी फिलहाल जेल में है। वहीं पंचम के पक्ष के करीब पांच लोगों पर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। इसके उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए पंचम ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर चंद्रभान को गोली मारी।
पुलिस को कहानी पर संदेह
पुलिस को इस कहानी पर संदेह हो रहा है। सिलवानी से करीब 125 किलो मीटर दूर बाइक से पीछा कर गोली मारना संदेह पैदा कर रहा है। आशंका तब और पुख्ता हो गई, जबकि हमले में घायल चंद्रभान इलाज के दौरान ही अस्पताल से गायब हो गया। जिस तरह चचेरी बहन पूजा ने पुलिस को घटना बताई, उससे भी हमले की कहानी संदिग्ध लग रही है। साथ ही सीने में कट्टे से एक साथ तीन फायर ठीक एक ही स्थान पर होना भी संदेह पैदा करता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PqRvio
via
No comments