कोरोना का कहर : मौत का दोहरा शतक, वहीं स्वस्थ हुए 1349 - Web India Live

Breaking News

कोरोना का कहर : मौत का दोहरा शतक, वहीं स्वस्थ हुए 1349

jitendra chourasiya@ भोपाल। कोरोना के कहर ने मध्यप्रदेश में मौत का दोहरा शतक लगा दिया है। शुक्रवार तक राज्य में कोरोना के कारण 200 मौतें दर्ज की गई, जिनमें सबसे ज्यादा 86 इंदौर में हुई। उस पर 274 मरीजों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। राहत भरी बात ये कि मरने वालों की तुलना में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या छह गुना से भी ज्यादा है। शुक्रवार तक 1349 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। इनमें सबसे ज्यादा 663 भी इंदौर से ही हैं। राज्य के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश में 3341 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1727 पॉजीटिव इंदौर और 679 भोपाल में हैं। पिछले 24 घंटे में 89 नए मरीज सामने आए हैं। चिंता ये भी अब कोरोना के कदम 38 जिलों में पहुंच गए हैं।
--
शिवराज का रिव्यु : नए जिलों पर चिंता-
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना का रिव्यु किया। इसमें नए जिलों में कोरोना की दस्तक पर चिंता जताई। शिवराज ने कहा कि क्लीन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा रही है, इस कारण नए जिलों में संक्रमण फैलने से किसी भी सूरत में रोका जाए। हमें कोरोना में दूसरे जिलों को भी क्लीन जिले में लाना है। सीएम ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती बरतने के निर्देश दिए। केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से कंटेनमेंट एरिया में कोई काम नहीं होंगे।
--
कोरोना का कहर : कहां कितने पॉजीटिव मरीज-
इंदौर- 1727
भोपाल- 679
उज्जैन- 220
जबलपुर- 116
खरगौन- 80
रायसेन- 64
धार- 78
खंडवा- 52
होशंगाबाद- 36
मंदसौर- 51
बुरहानपुर- 42
होशंगाबाद- 36
देवास- 32
बड़वानी- 26
रतलाम- 23
मुरैना- 22
विदिशा- 13
आगरमालवा- 13
शाजापुर- 08
ग्वालियर- 12
सागर- 05
छिंदवाड़ा- 05
श्योपुर- 04
नीमच- 05
अलीराजपुर- 03
शहडोल- 03
अनूपपुर- 03
हरदा- 03
शिवपुरी- 03
टीकमगढ़- 03
रीवा- 02
बैतूल- 01
डिंडौरी- 01
अशोकनगर- 01
पन्ना- 01
सतना- 01
झाबुआ- 01
सीहोर- 01
गुना- 01
कुल- 3341
--
कहां कितनी मौतें-
इंदौर- 86
भोपाल- 24
उज्जैन- 43
जबलपुर- 05
खरगौन- 08
रायसेन- 03
मंदसौर- 04
धार- 01
खंडवा- 07
होशंगाबाद- 03
देवास-07
बुरहानपुर- 04
आगरमालवा- 01
शाजापुर- 01
छिंदवाड़ा- 01
अशोकनगर - 01
सतना- 01
कुल- 200
--



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SPIErN
via

No comments