ई-पास के लिए 4.47 लाख आवेदन, 2.29 लाख रिजेक्ट - Web India Live

Breaking News

ई-पास के लिए 4.47 लाख आवेदन, 2.29 लाख रिजेक्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को बाहर जाने के लिए ई-पास के आवेदन की व्यवस्था की गई है। इसमें एक ही दिन में छह हजार से बढ़कर 2.29 लाख लोगों के आवेदन रिजेक्ट हो गए। अभी तक 4.47 लाख आवेदन ई-पास के लिए आए हैं, जिनमें से 1.31 लाख को ई-पास जारी कर दिए गए हैं।
शनिवार तक दो लाख आवेदन ई-पास के लिए आए थे, लेकिन रविवार तक 4.47 लाख से ज्यादा आवेदन हो गए। वहीं, शनिवार तक एक लाख लोगों को ई-पास जारी किए गए थे, जबकि रविवार को 31 हजार लोगों को और ई-पास दिए गए। पिछले 24 घंटे में ई-पास के आवेदन डेढ़ गुना रफ्तार से बढ़े, जबकि आवेदनों का रिजेक्शन करीब 40 गुना हो गया। शनिवार तक महज 6000 आवेदन रिजेक्ट किए गए थे, जबकि रविवार तक 2.29 लाख आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। इससे उलट ई-पास जारी करने की रफ्तार घट गई।
- सीमाओं पर विवाद के हालात
राज्यों की सीमा पर ई-पास के बावजूद विवाद के हालात हैं। अनेक जगह राज्यों की सरहदों पर ई-पास के बावजूद रोका जा रहा है। महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों की सीमाओं पर एंट्री और एक्जिट में ज्यादा दिक्कत है। इसके तहत ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से संवाद किया। साथ ही दूसरे राज्यों की सरकारों से भी मध्यप्रदेश समन्वय कर रही है।

- ई-पास की स्थिति
447831 आवेदन
131837 जारी किए
229417 रिजेक्ट
261270 पलायन वाले रजिस्ट्रेशन
(नोट- 10 मई तक की स्थिति।)

कब रुकेंगी सड़कों पर मजदूरों की मौतें : कमलनाथ
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि एक ट्रक में बैठकर अपने घर जा रहे मजदूरों के साथ नरसिंहपुर में हुए सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत और कई मजदूरों के घायल होने का समाचार मिला है। मृत मजदूरों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है। कमलनाथ ने कहा कि पता नहीं घर वापसी कर रहे मजदूरों की इस तरह सड़कों पर मौतें कब रुकेंगी और कब ये अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचेंगे। सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मजदूरों के साथ एक और दुखद घटना हुई। इन सरकार इन मजदूरों के परिजनों को सहायता प्रदान करे। मध्यप्रदेश में और बाहर फंसे लोगों की सहूलियत के लिए राहत कोरोना डॉट कॉम वेबसाइट और हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस पर सम्पर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि मजदूरों की मौत और उनके घायल होने की दुखद खबर है। हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AhkAI4
via

No comments