औरंगाबाद रेल हादसा: मृतकों की हुई पहचान, सभी शहडोल और उमरिया के थे रहने वाले, देखें लिस्ट - Web India Live

Breaking News

औरंगाबाद रेल हादसा: मृतकों की हुई पहचान, सभी शहडोल और उमरिया के थे रहने वाले, देखें लिस्ट

भोपाल. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मध्य प्रदेश के 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इन मृतकों की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक शहडोल के रहने वाले थे। ये सभी औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर ट्रैक के पास सो रहे थे।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये सो रहे थे, उसी वक्त इन मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। इस हादसे के चपेट में 19 मजदूर आ गए, जिनमें से 16 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों का नाम

औरंगाबाद रेल हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का नाम इस प्रकार है...

  1. धनसिंग गोंड, शहडोल
  2. निरवेश सिंग गोंड, शहडोल
  3. बुद्धराज सिंग गोंड, शहडोल
  4. अच्छेलाल सिंग, उमरिया
  5. रबिंन्द्र सिंग गोंड, शहडोल
  6. सुरेश सिंग कौल, सहडोल
  7. राजबोहरम पारस सिंग, शहडोल
  8. धर्मेंद्रसिंग गोंड, शहडोल
  9. बिगेंद्र सिंग, उमरिया
  10. प्रदीप सिंग गोंड, उमरिया
  11. संतोष नापित- अभी तक नहीं पता चल पाया है
  12. ब्रिजेश भेयादीन, शहडोल
  13. मुनीम सिंग, उमरिया
  14. श्रीदयाल सिंग, शहडोल
  15. नेमशाह सिंग, उमरिया
  16. दीपक सिंग, शहडोल

सीएम शिवराज ने की अपील

इस घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे कि वो चलते हुए अपने घरों की तरफ न निकलें। उन्होंने कहा कि हमने आप सब को घर लाने हेतु उचित व्यवस्थाएं की है और ये प्रक्रिया ज़ोरों से चल रही है। हर राज्य के साथ बात कर, रेलेवे के साथ मिल कर ये पूरा मिशन पूरा किया जा रहा है।

5-5 लाख दिया जाएगा मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगबाद रेल हादसे में मारे गए मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावे सभी घायलों का इलाज कराने की भी बात कही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dsHZEQ
via

No comments