वैष्णव देवी कटरा के लिए हफ्ते में 3 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी को 2 स्टाॅपेज की सौगात - Web India Live

Breaking News

वैष्णव देवी कटरा के लिए हफ्ते में 3 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी को 2 स्टाॅपेज की सौगात

भोपाल/ त्यौहारी सीजन में पश्चिम मध्य रेलवे ने राजधानी भोपाल वासियों को श्री माता वैष्णव कटरा के सीधे दर्शन करने की सौगात दी है। इसके लिए डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। ये रेल गाड़ी हफ्ते में तीन दिन दोनों तरफ से चलाने की व्यवस्था की गई है। यह पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। इसका स्टॉपेज भोपाल स्टेशन के साथ संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना स्टेशन पर हाल्ट रहेगा। आइये जानते हैं किन किन ट्रेनों का होगा भोपाल में स्टॉपेज।

 

पढ़ें ये खास खबर- छात्रा ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा माफ कर देना, आप जैसा चाहते थे मैं वैसा नहीं कर सकी

 

1-गाड़ी नंबर : 02919


ये ट्रेन कराएगी दर्शन

डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा सुपरफास्ट


इन दिनों चलेगी ट्रेन

9 नवंबर से (सप्ताह में तीन दिन) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार


प्रारंभिक स्टेशन

डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी

भोपाल मंडल में हाल्ट

ये शाम 4.58 बजे संत हिरदाराम नगर, 5.20 बजे भोपाल, शाम 6.08 बजे विदिशा, शाम 6.40 बजे गंजबासौदा और शाम 7.35 बजे बीना पहुंचेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- वीडियो में देखिये क्या हुआ जब दोस्त ने दोस्त पर तान दी बंदूक और मजाक मजाक में चल गई गोली


2-गाड़ी संख्या : 02920


ये ट्रेन कराएगी दर्शन

श्री माता वैष्णव देवी-डॉक्टर अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट


इन दिनों चलेगी ट्रेन

11 नवंबर से (हफ्ते में तीन दिन यानी हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार

प्रारंभिक स्टेशन

श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से सुबह 6.55 बजे


भोपाल मंडल में हाल्ट

अगले दिन सुबह 5.10 बजे बीना, सुबह 5.49 बजे गंजबासौदा, सुबह 6.16 बजे विदिशा, सुबह 7.20 बजे भोपाल,सुबह 8.03 बजे संत हिरदाराम नगर और दोपहर 1.15 बजे डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- स्थापना दिवस विशेष : ऐसे हुआ मध्य प्रदेश का निर्माण, MP के अस्तित्व के ये रोचक किस्से नहीं जानते होंगे आप


दोनों तरफ से इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, कोसीकलां, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिन्द, खन्ना, लुधियाना, जालंधर कैंट, दसुया, मुकरिया, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी, राम नगर, ऊधमपुर, और चक रखवाल स्टेशनों पर रुकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37YJJGk
via

No comments