सिंधिया पर सिंघार का बड़ा आरोप, बोले- मुझे दिया था 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर - Web India Live

Breaking News

सिंधिया पर सिंघार का बड़ा आरोप, बोले- मुझे दिया था 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चुनौती को स्वीकार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाया है। सिंघार ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के लिए 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था।

ss_3.png

सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर- सिंघार
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बीजेपी की तरफ से उन्हें ऑफर दिए जाने की बात कही थी जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर सिंघार सच बोल रहे हैं तो ऑफर देने वाले के नाम का खुलासा करें। उमंग सिंघार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चुनौती को स्वीकार करते हुए शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें भाजपा में आने का ऑफर देते हुए 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद दिए जाने की बात कही थी। सिंघार ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार गिराई जा रही थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थक विधायक बगावत कर रहे थे तब उन्हें भी सिंधिया की तरफ से ऑफर मिला था, सिंधिया ने उनसे कहा था कि अब कांग्रेस में आपका कोई भविष्य नहीं है सभी लोग कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं आप भी हमारे साथ आइये आपकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपको भी कर दिया जाएगा और मंत्री पद भी दिलवा दिया जाएगा। सिंघार ने आगे कहा कि उन्होंने सिंधिया के इस ऑफर को ठुकराते हुए साफ कहा कि मैं जमुना देवीजी का भतीजा हूं, उन्होंने कभी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की, मेरी रगों में भी उन्हीं का खून है और मैं भी कभी कांग्रेस पार्टी से अलग होकर राजनीति नहीं करूंगा, आप मौका देखते हैं मैं नहीं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37V6yus
via

No comments