थम गया चुनावी शोर, आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने दिखाया दम
भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने चुनाव प्रचार में पूरा दमखम दिखाया और पार्टियों में प्रचार की होड़ नजर आई। उपचुनाव वाली सीटों पर दिनभर रोड शो और सभाओं का दौर चला। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए ताकत झोंकी और विरोधियों पर जमकर प्रहार भी किए।
आखिरी दिन किसने कहां किया प्रचार ?
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव प्रचार की बागडोर अपने हाथों में थामीं और ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया।
शिवराज सिंह चौहान- चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाटपिपल्या, सुवासरा, आगर और ब्यावरा में जनसभाएं कीं और बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील जनता से की।
ज्योतिरादित्य सिंधिया- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर फोकस किया और मेहगांव, भांडेर, करैरा और अशोकनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
वीडी शर्मा- प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रचार के आखिरी दिन दिमनी, मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
कमलनाथ- पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुरैना औऱ ग्वालियर में चुनाव प्रचार किया। कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HUvYxx
via
No comments